सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित, लड़कों पर भारी पड़ीं लड़कियां* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 2, 2019

सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित, लड़कों पर भारी पड़ीं लड़कियां*


सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का पर‍िणाम घोषित कर द‍िया गया है। इस पर‍िणाम में लड़कों के मुकाबले लड़कियां अधिक पास हुई हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.nic.in पर अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं।


इस साल कुल 83.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जिसमें 88.70 प्रतिशत लड़कियां और 79.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। इस बार डीपीएस गाजियाबाद हंसिका शुक्‍ला ने पूरे भारत में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। एसवी स्‍कूल मुजफफरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने भी टॉप किया है। दोनों को 499 नंबर मिले हैं।


बीते साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्‍ट 83.01 प्रतिशत रहा था। 2018 में कुल 11.86 लाख छात्रों ने 12वीं का एग्जाम दिया था जिसमें 78.99 फीसदी लड़के पास हुए थे वहीं, लड़कियों का पास परसेंटेज 88.31 रहा था।


 


Post Top Ad