RK स्टूडियो बिकने के बाद पहली बार तोड़ी करीना कपूर ने चुप्पी, कही कुछ ऐसी बात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 11, 2019

RK स्टूडियो बिकने के बाद पहली बार तोड़ी करीना कपूर ने चुप्पी, कही कुछ ऐसी बात



आरके स्टूडियो को लेकर अब करीना कपूर ने अपनी बात रखी है। अभिनेत्री का मानना है कि उनके परिवार के बैनर आर के स्टूडियो की विरासत भूमि के एक टुकड़े तक ही सीमित नहीं है। करीना ने कहा करिश्मा, रणबीर कपूर और वह अपने काम के जरिए आरके स्टूडियो की विरासत को आगे लेकर गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में आर के स्टूडियो को एक रियल्टी फर्म ने खरीदने का एलान किया है।


इसके बारे में पूछे जाने पर करीना ने पत्रकारों से कहा, 'आरके की विरासत को करिश्मा और मेरे जैसी हमारे परिवार की लड़कियां काफी आगे तक ले जा चुकी हैं और अब रणबीर कपूर इसे आगे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हमारे काम और मेहनत से यह विरासत काफी आगे पहुंच चुकी है, उम्मीद है कि हमारे बच्चे भी इसे और आगे तक ले जाएंगे।'


गौरतलब है कि भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने हाल ही में कंपनी से स्टूडियो वाली जगह पर इसके संस्थापक राज कपूर के नाम पर 'राज कपूर संग्रहालय' बनाने की बात कही थी। राज कपूर ने 1948 में इस स्टूडियो की नींव रखी थी। कई दशक तक इसके बैनर तले कई फिल्मों का निर्देशन किया गया।


बता दें कि राज कपूर ने 71 साल पहले पाई-पाई जोड़ आरके स्टूडियो बनवाया था । इसके लिए उन्हें कर्ज तक लेना पड़ा गया था । ये स्टूडियो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का गवाह बना । अब आरके स्टूडियो को रियलिटी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदने की घोषणा की है । कंपनी इस जमीन पर लग्जरी फ्लैट बनाएगी । कंपनी ने सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी ।


आरके स्टूडियो अब इतिहास बनने के लिए तैयार है । 71 साल पुराने ऐतिहासिक RK Studio को कपूर फैमिली ने मिलकर बेचने का फैसला लिया है। लंबे समय से स्टूडियो में ज्यादा काम नहीं हो रहा था। साथ ही पिछले साल 16 सितंबर को इस स्टूडियो में भयंकर आग लग गई थी । इसके बाद से तो स्टूडियो को फिल्म मेकर्स ने लेना बंद कर दिया ।



Post Top Ad