राहुल गांधी का इस्तीफा देना आत्मघाती होगा, विपक्ष कंफर्ट जोन से निकले- लालू यादव* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2019

राहुल गांधी का इस्तीफा देना आत्मघाती होगा, विपक्ष कंफर्ट जोन से निकले- लालू यादव*


बिहार में महागठबंधन की करारी शिकस्त के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियों का एक ही मकसद था बीजेपी को रोकना लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर हम कर तरह की धारणा बनाने में विफल रहे। साथ ही लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए 'आत्मघाती' होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करना बीजेपी की जाल में फंसने जैसा होगा।


लालू यादव इस समय चारा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं और इन दिनों उनकी तबियत थोड़ी नासाज़ है। जिसकी वजह से वे रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद डॉक्टर ने रविवार को दावा किया था कि मानसिक परेशानी की वजह से उन्होंने एक टाइम का खाना छोड़ दिया था।


बिहार की 40 लोकसभा सीट में महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, हम, आरएलएसपी, वीआईपी) को मात्र एक सीट मिली है। कांग्रेस उम्मीदवार ने किशनगंज सीट से जीत दर्ज की। आरजेडी के गठन के बाद पहला मौका है जब उसे एक भी सीट नहीं मिली है। लालू यादव ने आज द टेलीग्राफ में छपी एक खबर का लिंक साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''राहुल गांधी की इस्तीफा देना आत्मघाती होगा। बीजेपी को उखाड़ फेंकने का विपक्षी पार्टियों का मकसद था लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर यह धारणा बनाने में हम असफल रहे।'


Post Top Ad