पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन का पुर्नोत्थान, सुधार एवं पुनर्गठन ही हमारी पहली प्राथमिकता रही है - नीलम सिंह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 17, 2019

पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन का पुर्नोत्थान, सुधार एवं पुनर्गठन ही हमारी पहली प्राथमिकता रही है - नीलम सिंह



लखनऊ, 17 मई। पुलिस प्रमुख ओ0पी0 सिंह एवं वामा सारथी की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह द्वारा आज दिनांक 17-05-2019 को यूपी-100 के सभागार में उ0प्र0 पुलिस मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्यों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 एवं श्रीमती नीलम सिंह, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नीलम सिंह द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अध्यक्षा का पदभार ग्रहण करने के उपरांत उनकी प्राथमिकता पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन का पुर्नोत्थान, सुधार एवं पुनर्गठन करना था, जिससे एसोसिएशन को एक विशिष्ट पहचान मिल सके।


" alt="" aria-hidden="true" />उन्होंने कहा कि पुलिस मार्डन स्कूल के लिये विजन और मिशन स्टेटमेंट तैयार कर एक नई दिशा दिया जाना तथा स्कूलों का नवीनीकरण एवं अपग्रेडेशन कराना प्राथमिताओं में से एक है। गोष्ठी मंे सम्मिलित प्रदेश के 34 पुलिस मार्डन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने छात्रों के आधुनिक एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान किये जाने पर बल दिया। शिक्षक भी के माध्यम से रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम्, कार्यशाला एवं सेमिनारों में भाग लेकर अपने आपको अद्यतन रखें। पैरेंट्स टीचर मीटिंग भी नियमित रूप से आयोजित की जाये जिससे अभिभावकों के सुझाव मिल सकें। व्यवहारिक शिक्षा, व्यक्तिगत निर्माण एवं स्टूडेंट एक्चेंज कार्यक्रमों पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है।


" alt="" aria-hidden="true" />पुलिस महानिदेशक द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि स्कूल एक गतिशील ;क्लदंउपबद्ध एवं जीवन्त ;टपइतंदजद्ध संस्था है, जहाॅ निरन्तर विकासशील रहने के लिये प्रतिस्पर्धा का भाव होना अतिआवश्यक है। बच्चों के भविष्य निर्माण में अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है तथा स्कूलों में टीम बिल्डिंग की भावना होनी चाहिए। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने स्कूलों के उत्साहवर्धन के लिये मोटो/पंचलाइन तैयार करने का निर्देश दिया तथा कमेटी का गठन कर स्कूलों की टपंइंसपजल एवं मूल्यांकन किया जाये। पुलिस मार्डन स्कूल की हैण्डबुक को अपडेट किया जाये। पुलिस मार्डन स्कूल की एकीकृत वेबसाइड तैयार की जाये। वार्षिक पुलिस सप्ताह के दौरान प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस मार्डन स्कूल को अवार्ड प्रदान किया जायेगा। गोष्ठी में पुलिस मार्डन स्कूलों को गतिशीलता प्रदान करने हेतु प्रधानाचार्यों के सुझावों/समस्याओं एवं उनके निराकरण तथा प्रचलित व्यवस्था को और अधिक सुचारू रूप से चलाने हेतु सुझावों पर विस्तृत चर्चा भी की गयी। 
गोष्ठी में उ0प्र0 पुलिस मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्य/अध्यापकांे के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी 100, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, वामा सारथी की सदस्या श्रीमती स्मिता, श्रीमती प्रीति आनन्द, श्रीमती रश्मी पाण्डेय, श्रीमती नीता पाण्डेय, श्रीमती ज्योत्सना एवं उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एजूकेशन बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।



Post Top Ad