पुलवामा के रोहोमो पोलिंग बूथ पर आतंकियों ने हमला किया है। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 6, 2019

पुलवामा के रोहोमो पोलिंग बूथ पर आतंकियों ने हमला किया है।

 



नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के तहत मतदान सोमवार को डाले जा रहेे है। वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पुलवामा के रोहोमो पोलिंग बूथ पर आतंकियों ने हमला किया है।


आतंकियों ने मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड फेंका है। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हमले से इलाके में सनसनी फैली है। सुरक्षाबलों के जवान घटना स्थल पर मौजूद है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान में भी हिंसा सामने आई है। यहां के बैरकपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। उनसे मारपीट भी की गई है। अर्जुन सिंह का कहना है कि टीएमसी के कार्यकर्ता वोटरों को मतदान नहीं करने दे रहे।


पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान सोमवार सुबह शुरू हो गया। इस चरण में उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटें पर मतदान हो रहा है। बता दें कि इस चरण में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा। 
 


 


Post Top Ad