प्रेस विज्ञप्ति उ0प्र0 लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिनांक  28.05.2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2019

प्रेस विज्ञप्ति उ0प्र0 लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिनांक  28.05.2019




प्रेस विज्ञप्ति
उ0प्र0 लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 
28.05.2019 दिन मंगलवार को डिप्लोमा इंजिनियर संघ भवन, लखनऊ में आयोजित की गयी जिसमें संगठन के सभी जनपदो के अध्यक्ष/मंत्री/संगठन मंत्री तथा पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री योगेश कुमार मिश्रा तथा कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष श्री लल्लू तिवारी द्वारा किया गया। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि किशोर तिवारी भी उपस्थित रहे।
          बैठक में मुख्य मुद्दा लेखा एवं लेखा परीक्षा सम्वर्ग के कैडर रिव्यू,  पदो के वेतनमान का उच्चीकरण, सहायक लेखाधिकारी के पदो में वृद्वि, पदनाम परिवर्तन एवं प्रदेश के अभियंत्रण विभागो में महालेखाकारो के खण्डीय लेखाकारो के स्थान पर प्रदेश के अधीनस्थ लेखा सम्वर्ग से लेखाकारो की तैनाती का रहा।
संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री योगेश कुमार मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा प्रदेश की अति महत्वपूर्ण सेवा है तथा इसके कर्मचारी हर विभाग में वित्तीय प्रशासन को सुदृढ बनाने के लिये कार्यरत है। शासन द्वारा लेखा एवं लेखा परीक्षा के समान वेतनमान प्राप्त प्रदेश के अनेक सम्वर्गो के पदो का वेतनमान उच्चीकृत किया गया है किन्तु लेखा सम्वर्ग के पदो के सम्बन्ध में शासन का अपेक्षित ध्यान न प्राप्त न होने के कारण वेतनमान उच्चीकृत नही हो सका है। इसी तरह सहायक लेखाधिकारी के वर्तमान में मात्र 370 पद ही स्वीकृत है जबकि इन पदो पर पदोन्नति हेतु पोषक सम्वर्ग में लगभग 7000 से अधिक पद है, जिसके कारण कर्मचारियों की पदोन्नति के अवसर लगभग न के बराबर है। बैठक में ग्रेड पे उच्चीकरण किये जाने तथा सहायक लेखाधिकारी के पदो में वृद्वि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि संगठन द्वारा यह मांग काफी समय से लगातार की जा रही है किन्तु शासन द्वारा ध्यान न दिये जाने के कारण से यह लम्बित पडी हुयी है जिस पर बैठक में यह निर्णय लियागयाकि शासन द्वारा यदिइसओर ध्यान नही दिया जाता तो संगठन चरणबद्व रूप् से आन्दोलनात्मक कार्यवाही हेतु बाध्य होगा।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर शासन से मांग की गयी कि 2014 से प्रदेश के लेखा एवं आडिट कैडर की एकीकृत व्यवस्था लागू हो जाने के सन्दर्भ में समस्याओं के निस्तारण, लेखा कैडर के शासकीय हित में और अधिक उपयोगी बनाये जाने तथा कैडर के कार्मिकों के सेवा हितो को संरक्षित रखने के साथ-साथ उसमें वृद्वि किये जाने हेतु कैडर रिव्यू किया जाय।
   अधिवेशन में श्री हरि किशोर तिवारी, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा सम्बोधित करते हुये कहा गया कि लेखा एवं लेखा परीक्षा सम्वर्ग की मांगे उचित है तथा इन्हे शासन द्वारा सकरात्मक रूख अपनाते हुये निस्तारित किया जाना चाहियें तथा उन्होने शासन से मांगो को निस्तारित कराये जाने का आश्वासन दिया।
    बैठक में उपस्थितसमस्त पदाधिकारियों/सदस्यो द्वारा जल के उचित एवं अनुशासित प्रयोग जल की बर्बादी रोकने तथा जल संरक्षण के सम्बन्ध में भी संकल्प लिया गया।
बैठक को प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री उमाकान्त शुक्ला, श्री सुभाष त्रिपाठी, श्री अनिल कुमार, राजेन्द्र सिह राणा, श्री सुरेश पाण्डेय, प्रान्तीय संयुक्त मंत्री श्री पुनीत कुमार वर्मा, सुखेन्द्र प्रताप, हीरालाल, राजीव कन्नौजिया एवं प्रवेश पाल सिंह, अश्वनी पाण्डेय, अजय निर्वाल, विनय चैधरी, विनोद मिश्रा, मोहन कुमार, पवन कुमार, अल्प नारायण सिंह, संजय निर्मल, मनीष तिवारी, पी0एस0उपाध्याय,ध्रुव कुमार, आदि वक्ताओ ने सम्बोधित किया।



 


Post Top Ad