प्राथमिक स्कूलों में अध्यापक उपस्थिति का गजब खेल, शिक्षक तीन दिन पहले ही कर देता है हस्ताक्षर* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 18, 2019

प्राथमिक स्कूलों में अध्यापक उपस्थिति का गजब खेल, शिक्षक तीन दिन पहले ही कर देता है हस्ताक्षर*

 


मिल्कीपुर,अयोध्या।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के एक परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षक इतना एडवांस निकला कि अध्यापक हाजिरी रजिस्टर में तीन दिन बाद का हस्ताक्षर बनाकर गजब खेल कर दिया है।सरकार जहाँ प्राथमिक स्कूलों में मरम्मत व अन्य निर्माण कार्य करवा कर स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह मार्डन बना रही है वहीं एक शिक्षक ने भी एडवांस हाजिरी लगाकर शिक्षा विभाग को चर्चा का केन्द्र बना दिया है।बीएसए अमिता सिंह ने रामपुर जोहन प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक इमरान अहमद से अध्यापक उपस्थिति पंजिका में एडवांस में हस्ताक्षर बनाने से संबंधित स्पष्टीकरण मांगा है।हालांकि पता चला है कि शिक्षकों के एक समूह ने शिक्षक उपस्थिति पंजिका पर एडवांस हस्ताक्षर करने वाले शिक्षक इमरान अहमद को कार्रवाई से बचाने के लिए अधिकारियों और नेताओं की गणेश परिक्रमा शुरू कर दी है।


Post Top Ad