लखनऊ। जनपद शामली मे एस0टी0एफ उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में हत्या एवं लूट की घटना करने वाले गिरोहो के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ उत्तर प्रदेश के, द्वारा एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नोएडा/मेरठ के निर्देशन में श्री बृजेश कुमार सिंह, पु0उपा0 के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त सूचना को दृष्टिगत रखते हुये श्री बृजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मेरठ यूनिट द्वारा टीम गठित कर सूचना संकलित की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। अभिसूचना संकलन एवं विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 22/23.04.2019 को अपराधियों द्वारा कस्बा बडौत से स्कार्पियों गाडी लूटकर थाना काॅधला क्षेत्रान्तर्गत गाड़ी चालक की हत्या कर शव फेक दिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना काॅधला जनपद शामली पर मु0अ0सं0 163/2019 घारा 307/394/302 भादवि पंजीकृत हैं। उक्त घटना का मुख्य एंव कुख्यात अपराधी उपेन्द्र उर्फ उप्पा ग्राम असारा-भारसी नहर पटरी मार्ग पर आने वाला हैं, जल्दी की जायें तो पकडा जा सकता हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुये एस0टी0एफ0 टीम स्थानीय पुलिस के साथ रवाना हुए तथा मुखबिर द्वारा बताये गये अपराधियों के छिपने के स्थान को चिन्हित करते हुए उपरोक्त अपराधी को थाना काॅधला क्षेत्रान्तर्गत असारा-भारसी नहर पटरी मार्ग पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि हम चार लोगांे ने बडी घटना को अन्जाम देने के लिए दिनंाक 22/23.04.2019 की रात्रि में कस्बा बड़ौत से स्कार्पियों गाड़ी लूटी थी तथा उसके ड्राईवर की हत्या कर उसके शव को थाना काॅधला क्षेत्र में फेककर फरार हो गये थे। हम लोग इससे पूर्व भी हत्या एवं लूट की अनेकों घटनाओं को अन्जाम दे चुके हैं, तथा जेल भी जा चुके हैं।
अपराधिक इतिहास अभि0 उपेन्द्र उर्फ उप्पा पुत्र बलजोर सिंह निवासी ग्राम बावली थाना बड़ौत जनपद बागपत।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 669/2000 392/411 भादवि बड़ौत, बागपत
2 679/2002 307 भादवि बड़ौत, बागपत
3 16/2002 3/4 गैंगस्टर एक्ट बड़ौत, बागपत
4 137/2006 25/27 आम्र्स एक्ट बड़ौत, बागपत
5 172/2006 2/3 गैंगस्ट एक्ट बड़ौत, बागपत
6 60/2006 302 भादवि बड़ौत, बागपत
7 472/2007 307 भादवि बड़ौत, बागपत
8 944/2007 302/120बी भादवि बड़ौत, बागपत
9 703/2007 25 आम्र्स एक्ट बड़ौत, बागपत
10 12/2010 302/394/120बी भादवि भौराकलाॅ, मु0नगर
11 128/2010 394/411/307 भादवि आदर्श मण्डी, मु0नगर
12 129/2010 25 आम्र्स एक्ट आदर्श मण्डी, मु0नगर
13 110/2007 25 आम्र्स एक्ट भौपा, मु0नगर
14 319/2014 302/394 भादवि दोघट, बागपत
15 806/2014 302/452/328/120बी बड़ौत, बागपत
16 221/2015 302/201 भादवि बड़ौत, बागपत
17 110/2009 25 आम्र्स एक्ट भौरा कलाॅ, मु0नगर
18 107/2010 2/3 गैगस्टर एक्ट भौरा कलाॅ, मु0नगर
19 86/2013 307 भादवि भौरा कलाॅ, मु0नगर
20 /2015 302 भादवि बावरी, शामली
21 163/2019 307/302/394 भादवि काॅधला, शामली
22 188,189/19 307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट काॅधला, शामली।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना काॅधला जनपद शामली पर मु0अ0सं0 163/2019 घारा 307/394/302 भादवि एवं मु0अ0सं0 188/2019 धारा 307 भादवि व 189/2019 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत हैं, अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना काॅधला जनपद शामली द्वारा की जा रही है।