पाक एयर स्पेस से भारत में दाखिल विमान को आईएएफ विमानों ने जयपुर में उतारा* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2019

पाक एयर स्पेस से भारत में दाखिल विमान को आईएएफ विमानों ने जयपुर में उतारा*

*पाक एयर स्पेस से भारत में दाखिल विमान को आईएएफ विमानों ने जयपुर में उतारा*


इंडियन एयर फोर्स के फाइटर जेट प्लेन्स ने पाकिस्तान से आ रहे हैवी कार्गो प्लेन को रोका है और उसे जयपुर हवाई अड्डे पर लैंड कराया है। प्लेन के पायलट से पूछताछ जारी है। इस प्लेन का नाम एंटोनोव एएन-12 बताया जा रहा है और पाकिस्तानी वायु स्पेस से भारतीय वायु स्पेस में घुस गया था।


यहां देखें टि्वट-http://v.duta.us/XL1VaAAA


खबर के मुताबिक आज दोपहर जॉर्जिया का एक एयरक्राफ्ट एएन-12 जिसने पाकिस्तान के कराची से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी वह अपने निर्धारित रास्ते से भटक गया और उत्तरी गुजरात के रास्ते भारतीय हवाई वायु क्षेत्र के भीतर प्रवेश कर गया। भारत की चौकस वायुसेना ने एयरक्राफ्ट को पकड़ लिया और उसे जयपुर एयरफील्ड पर लैंड कराया। अभी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।


दरअसल बालाकोट में भारतीय वायु सेना के जरिए की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही भारतीय वायु सेना काफी चौकस है और पाकिस्तान की तरफ से होने वाली किसी भी हवाई गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि आज जो विमान जयपुर में लैंड कराया गया है वो जॉर्जिया का बताया जा रहा है लेकिन चूंकि ये कराची से आ रहा था और गलत रास्ते से भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश कर गया, इसलिए इसके पायलट से पूछताछ की जा रही है।


Post Top Ad