ओलेक्स पर स्कुटी बिक्री का झांसा दे युवक से हजारों की ठगी May 22, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 22, 2019

ओलेक्स पर स्कुटी बिक्री का झांसा दे युवक से हजारों की ठगी May 22, 2019 

 


आशियाना थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में  रहने वाले एक युवक ने बुधवार को स्थानीय थाने पर पहुंचकर ओलेक्स साइट पर स्कुटी विक्री का विज्ञानप डाल पेटीएम द्वारा हजारों रूपये ठगे जाने  की लिखित शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
आशियाना थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बंगला बाजार भदरूख निवासी हिमांशु गुप्ता पुत्र शिवनारायण गुप्ता ने विगत एक माह पूर्व ओलेक्स  साईट पर होण्डा कम्पनी की एक्टिवा स्कुटी यूपी 32 केसी 3966 के बिक्री का विज्ञापन देख वाहन स्वामी से सम्पर्क किया था। पीड़ित का आरोप है कि वाहन स्वामी ने अपना परिचय विशाल पटेल के रूप में दिया था और स्कुटी की किमत पच्चीस हजार रूपये का भुगतान पर स्कुटी बेचने की बात तय हुई थी जिस पर पीड़ित पेटीएम द्वारा पैसे का भुगतान किया था लेकिन भुगतान के बाद भी पीड़ित को स्कुटी नहीं मिली इस पर उसने वाहन स्वामी से दोबारा सम्पर्क किया इस पर वाहन स्वामी ने पीड़ित को बातो में उलक्षाकर बिमा व ट्रान्सफर के नाम पर छब्बीस हजार चार सौ रूपये का भुगतान करने की बात कही जिस पीड़ित ने पेटीएम द्वारा दोबारा भुगतान की राशी जमा करा दिया इसके बाद भी पीड़ित को स्कुटी नहीं मिला। पीड़ित की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया 



Post Top Ad