ओडिशा में तूफान फानी से नुकसान झेलने वाले स्ट्रीट वेंंडर्स को सरकार देगी दस हजार की सहायता* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 18, 2019

ओडिशा में तूफान फानी से नुकसान झेलने वाले स्ट्रीट वेंंडर्स को सरकार देगी दस हजार की सहायता*


ओडिशा में फानी तूफान के कारण जिन स्ट्रीट वेंडर्स की रोजी-रोटी छिन गई है उन्हें सरकार दस हजार की सहायता देगी। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि फानी के कारण 11 शहरी निकाय क्षेत्रों में करीब 30,000 स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे लोगों को सरकार की ओर से दस हजार रुपए की नकद सहायता दी जाएगी।


वहीं दूसरी ओर ओडिशा सरकार बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यकम करने वाली है ताकि तट पर ग्रीन बैरिकेड बनाया जा सके। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हाल ही में आए चक्रवाती तूफान फानी में 20 लाख से ज्यादा पेड़ बर्बाद हो गए थे क्योंकि हवा 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं।


188 करोड़ की पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य तट के किनारे ग्रीन बैरिकेड बनाना और चक्रवात प्रभावित जिले पुरी, भुवनेश्वर और कटक को ग्रीन कवर प्रदान करना है। इस योजना को उच्च स्तरीय बैठक में मंजूरी मिली है। यह बैठक मुख्य सचिव एपी पढ़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई थी। योजना के अनुसार 2019-20 में लगभग 130.5 लाख पेड़ लगाए जाएंगा


Post Top Ad