निर्माणाधीन काम्प्लेक्स को उपजिलाधिकारी ने रुकवाया* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2019

निर्माणाधीन काम्प्लेक्स को उपजिलाधिकारी ने रुकवाया*

 


*निर्माणाधीन काम्प्लेक्स को उपजिलाधिकारी ने रुकवाया*


*मानक को अनदेखा कर सड़क सीमा के भीतर अवैध निर्माण का आरोप*


भेलसर(अयोध्या)विनियमित क्षेत्र से मानचित्र स्वाविकृत कराये बिना और सड़क सीमा में बढ़कर नगर के मोहल्ला कटरा में निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स पर एसडीएम ने रोक लगा दी है।इस कार्यवाही से अब स्वबिकृत मानचित्र के विरुद्ध बन रहे व्यावसायिक काम्पलेक्स पर बड़ी कार्यवाही के आसार बढ़ गए है।
जानकारी के अनुसार नगर के कटरा मोहल्ला रेचघाट रोड पर हनुमान किला मंदिर के सामने बीते एक माह से व्यावसायिक कम्पेक्स का निर्माण किया जा रहा है।मोहल्लेवासियों के शिकायत पर लेखपाल शोभाराम यादव ने जाच में बिना मानचित्र के रोड की भूमि पर निर्माण की शिकायत सही पाई।लेखपाल शोभाराम ने बताया कि मोहल्ला कटरा में विना भवन मानचित्र अवैध निर्माण करते पाये जाने पर उनके द्वारा रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गई है।अबैध निर्माण कार्य रोकवा दिया गया है।उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि लेखपाल की जाच में व्यावसायिक शॉपिंग का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराये और रोड साइट सीमा में पाया गया है।निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है।ज्ञात हो कि पी डब्ल्यू डी के मानक अनुसार सड़क के बीच से दोनों ओर 27.5 फीट के बाद कोई निर्माण होना चाहिए परन्तु ये कॉम्प्लेक्स मानक को अनदेखा कर बन रहा था।


Post Top Ad