नतीजों से पहले विभिन्न टीवी चैनलों और एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी कर दिए गए।  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 19, 2019

नतीजों से पहले विभिन्न टीवी चैनलों और एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी कर दिए गए। 

दिल्ली : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर वोटिंग मुकम्मल हो गई। इसके साथ देश में लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो गई और अब 23 मई को नतीजे आएंगे। नतीजों से पहले विभिन्न टीवी चैनलों और एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी कर दिए गए। हालांकि इन एग्जिट पोल्स में सिर्फ सीटों का अनुमान ही बताया गया है क्योंकि वास्तविक नतीजे तो 23 मई को ही सामने आएंगे।  लगभग सभी एग्जिट पोल्स में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। 


न्यूज चैनल टाइम्स नाउ और वीएमआर द्वारा कराए गए एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए सत्ता में शानदार तरीके से वापसी कर रहा है। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 542 में से 306 सीटें मिल सकती हैं जो बहुमत (272) के जादुई आंकड़े से काफी ज्यादा हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक संप्रग को 132 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य दलों के खाते में 104 सीटें जाती दिख रही हैं। 
-रिपब्लिक सी-वोटर के एग्जिट पोल में भी मोदी की जबरदस्त वापसी। इसकी मानें तो बीजेपी की अगुआई वाला गठबंधन 287 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी कर रहा है।
-एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक केंद्र मेें मोदी सरकार बनती दिखाई दे रही है। अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 300 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं यूपीए 127 सीटों के आसपास सिमट सकता है। 
-रिपब्लिक+ जन की बात : एनडीए- 305, यूपीए-124, अन्य- 113 सीटें मिलने का अनुमान।
-एबीपी न्यूज-नील्सन के सर्वे में उत्तर प्रदेश में महागठबंधन भारी बढ़त बनाता दिख रहा है और बीजेपी को झटका लग रहा है।




2014 एग्जिट पोल के नतीजे



2014 में कई चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों में बताया गया था कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा प्राप्‍त कर लेगी। उनकी यह बात सच भी साबित हुई। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के बारे में एबीपी न्यूज-नीलसन, सीएनएन आईबीएन- सीएसडीएस, इंडिया टुडे-सिसेरो, इंडिया टीवी-सी वोटर, न्यूज 24-चाणक्य, टाइम्स नाऊ-ओआरजी इंडिया ने क्रमश: 281, 270-282, 261-283, 289, 340 और 249 सीटों का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया था। 


Post Top Ad