नशे में धुत्त युवकों ने की यातायात सिपाही से मारपीट May 9, 2019 गिरफ्तार कर भेजा जेल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 9, 2019

नशे में धुत्त युवकों ने की यातायात सिपाही से मारपीट May 9, 2019 गिरफ्तार कर भेजा जेल



नशे में धुत्त युवकों ने की यातायात सिपाही से मारपीट

May 9, 2019 


गिरफ्तार कर भेजा जेल 


कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ । कृष्णा नगर थाना इलाके स्थित वीआईपी रोड पकरी पुल चैराहे पर  बुधवार शाम नशे में धुत्त युवकों ने डियूटी पर तैनात एक यातायात सिपाही से  अभद्रता कर भीड़ गये और जान से मारने की धमकी दे डाली वहीं किसी तरह यातायात सिपाही ने अपनी जान बचाकर कन्ट्रोल नम्बर पर पुलिस को सूचना दी।  सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना कृष्णा नगर पुलिस ने नशे में धुत्त युवको को पकड़कर थाने ले गई वहीं थाने पर पहुंचे सिपाही अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन स्थानीय पुलिस ने शांतिभंग में युवकों चालान कर मामले को रफादफा कर दिया।
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पकरी पुल चैराहे पर बुधवार शाम करीब आठ बजे कन्नौज निवासी यातायात में सिपाही पद पर कार्यरत सुर्य प्रताप सिंह पुत्र प्यारेलाल अपने होमगार्ड के साथ यातायात संम्भाल रहा था इसी दौरान गोपालपुरी थाना कृष्णा नगर निवासी अशोक यादव, मनोज यादव निवासी कुकराईन खेड़ा बंथरा व संदीप गुप्ता निवासी कुकराईन खेड़ा अपने दो अन्य साथीयों के साथ उबेर में लगी वैगनार यूपी 32 केएन 4214 से नशे की हालत में सड़क पर हंगामा कर रहे थे इसी दौरान यातायात व्यवस्था संभाल रहे सिपाही सुर्य प्रताप ने युवकों को रोका तो नशे में धुत्त युवकों ने सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए इस पर किसी तरह यातायात सिपाही ने अपनी जान बचाकर  पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना कृष्णा नगर कोतवाली के एसएसआई ने उपद्रव कर रहे युवकों को पकड़ कर थाने ले गई वहीं थाने पर पहुंचे पीड़ित सिपाही ने थाना प्रभारी से शिकायत की लेकिन पुलिस ने सिपाही की शिकायत को दरकिनार कर नशेड़ी युवको का मात्र शांतिभंग में कार्यवाही कर मामले को रफादफा कर दिया। 
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि युवकों ने यातायात सिपाही से नही बल्कि आपस मे बवाल कर रहे थे जिसके कारण तीन युवकों को गिरफ्तार करके शान्ति भंग में जेल भेज गया ।






 


Post Top Ad