नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन से मुसलमान गदगद May 27, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 27, 2019

नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन से मुसलमान गदगद May 27, 2019 



देवबंदी और बरेलवी उलेमा ने खुशी का इजहार किया है


सावी न्यूज़ लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में अल्पसंख्यकों का दिल जीत लिया इस सम्बोधन से मुस्लिम  उलेमा वर्ग में ख़ुशी का आलम है और वे गदगद हैं । देवबंदी और बरेलवी उलेमा खुश कहा मिलेगी देश को नई दिशा 


मोदी के कार्यों से सभी वर्ग में ख़ुशी रहती है किंतु इस बार मुसलमानो को कुछ ज़्यादा ख़ुशी हासिल होने वाली है यह उम्मीद और प्रबल होती दिख रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यकों का विश्वास हासिल करने को दिए गए बयान पर देवबंदी और बरेलवी उलेमा ने खुशी का इजहार किया है। उनका कहना है कि सकारात्मक सोच से ही मुल्क में नया दौर शुरू होगा। हालांकि कुछ आलिम इस बात को संदेह से परे नहीं रख रहे और सवाल कर रहे हैं। खैर, कुल मिलाकर फिलहाल मोदी के नए नारे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास से मुस्लिम समुदाय में माहौल कुछ-कुछ खुशगवार है। दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना सूफियान कासमी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को सकारात्मक बताया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की नई फिक्र से मुल्क में सौहार्द और सुरक्षा की भावना का माहौल बनेगा।


मोदी अल्पसंख्यकों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे। महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मुबारकबाद दी है। उन्होंने लिखा है कि भारी बहुमत के साथ आपकी वापसी इस बात का सबूत है कि मुल्क की अवाम आपकी हिमायत करती है। उम्मीद है कि आप वतन-ए-अजीज की तरक्की और खुशहाली के लिए जाने जाएंगे। पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हासिल करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे। फतवा ऑनलाइन के प्रभारी मुफ्ती अरशद फारुकी ने जरूर शंका जाहिर करते हुए पूछा है कि क्या मोदी सबका साथ और सबका विकास करने के साथ, सबका यकीन हासिल करने के लिए अपनी पार्टी का एजेंडा भी बदलेंगे? बरेली की दरगाह आला हजरत के मुफ्ती गुलाफ मुस्तफा रजवी, मुफ्ती साजिद हसनी कादरी, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सबका विश्वास नारे से हमारा विश्वास जीता है। वे साफ कहते हैं कि मुसलमानों के लिए प्रधानमंत्री ने जो कुछ भी बोला है वो बिल्कुल हकीकत है। जो लोग मुसलमानों के वोट के आधार पर सत्ता का मजा लेते हैं वो भी वहां जाकर मुसलमानों के हक में इस तरह नहीं बोलते जिस तरह पीएम मोदी ने बोला है। उनके इस कदम का हम तहेदिल से इस्तकबाल करते हैं।



Post Top Ad