नई लोक सभा के सांसद फाइव स्टार होटल में नहीं रहेंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 22, 2019

नई लोक सभा के सांसद फाइव स्टार होटल में नहीं रहेंगे

नई दिल्ली  नई लोकसभा के सदस्यों को पहले की तरह अब फाइव स्टार होटल में रहने की सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन उनके लिए वेस्टर्न कोर्ट और दिल्ली स्थित राज्यों के अतिथि गृहों में व्यवस्था की जाएगी। लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "नए सांसदों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के लिए अन्य व्यापक सुविधाओं के साथ-साथ लगभग 300 कमरों की भी व्यवस्था की गई है, ताकि दिल्ली पहुंचने पर उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।"
उन्होंने कहा, "नव-निर्वाचित सदस्यों को वेस्टर्न कोर्ट और इसके नव-निर्मित एनेक्सी और विभिन्न राज्यों के भवनों में समायोजित किया जाएगा।" लोकसभा महासचिव ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीनों टर्मिनलों पर, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर तथा पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर एक-एक गाइड पोस्ट बनाये गये हैं जो मतगणना के दिन 23 मई की शाम छह बजे से ही काम करना शुरू कर देंगे। 


Post Top Ad