नई दिल्ली प्राइवेट बैंक आईडीबीआई ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग करने को लेकर अलर्ट जारी किया है। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 6, 2019

नई दिल्ली प्राइवेट बैंक आईडीबीआई ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग करने को लेकर अलर्ट जारी किया है।

नई दिल्ली  प्राइवेट बैंक आईडीबीआई ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग करने को लेकर अलर्ट जारी किया है। बैंक ने कहा है कि इंटरनेट बैकिंग करने के वक्त सावधानी बरतें, एक छोटी सी गलती से आप फॉड का शिकार हो सकते है।


बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा है, गूगल, फेसबुक, याहू या फिर ट्विटर पर IDBI Bank /  ATM/ Costumer Support Numbers लिखकर कभी भी सर्च नहीं करें। ऐसे में आपको गलत जानकारी मिलेगी, और आपके साथ फॉड हो सकता है। बैंक ने कहा है कि आपको जब भी कोई जानकारी चाहिए तो https://www.idbi.com पर लॉगिन करना होगा और यहा से आपकों अपने बैंक अकाउंट संबंधी पूरी जानकारी मिल जाएगी। 


बैंक की ओर से जारी लिस्ट: 1800-209-4324/1800-200-1947/1800-22-1070 बैंक का कहना है कि फोन बैंकिंग के लिए इन नंबर्स का ही इस्तेमाल करें। अगर किसी को IDBI बैंक का डेबिट कार्ड ब्लॉक करना है तो टोल फ्री नंबर: 1800-22-6999 यूज कर सकते है। भारत के बाहर रहने वाले ग्राहक +91-2267719100 पर फोन कर सकते हैं।


बता दें कि RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की ओर से जारी नए सर्कुलर में आईडीबीआई बैंक की कैटेगिरी बदल दी है। अब वह सरकारी नहीं, ब्लकि प्राइवेट बैंक हो गया है।


Post Top Ad