नई दिल्ली नारकोटिक्स विभाग ने 600 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 11, 2019

नई दिल्ली नारकोटिक्स विभाग ने 600 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी

नई दिल्लीभारत में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस भी इन नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कई प्रयास कर रही है और सफल भी हो रही है। इसका ताजा उदाहरण राजधानी दिल्ली में मिली।


राजधानी में नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो को ड्रग्‍स की माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है। दिल्ली के नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो ने 2 किलो हेरोइन के साथ 1800 किलो Pseudoephedrine नाम की ड्रग्स को बरामद किया है। 


जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात नार्कोटिक्स विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने ड्रग्स को बरामद किया। इस दौरान अधिकारियों ने एनसीबी ने 3 विदेशी ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। 


नार्कोटिक्स विभाग की इस कार्रवाई को एजेंसी की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, जिन ड्रग्स को बरामद किया है, उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 400 करोड़ रुपये है। 


विभाग की एक टीम तस्करों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में ड्रग्स का बड़ा कारोबार होता रहा है, जिस पर विभाग कई बार कार्रवाई कर चुका है। इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों को उम्मीद है कि इन तस्करों के जरिए वह गैंग के लीडर तक पहुंच सकते हैं


Post Top Ad