मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा – मोदी लाए देश के 130 करोड़ लोगों के चेहरे पर खुशहाली - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 2, 2019

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा – मोदी लाए देश के 130 करोड़ लोगों के चेहरे पर खुशहाली

 



अबकी बार मोदी सरकार की गूंज: ये गूंज अचानक नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है, देश की बाहरी व आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई, बड़े प्रोजेक्ट, गरीबों के कल्याण की योजनाएं जैसे आवास, बिजली, गैस, शौचालय, किसान सम्मान निधि पर पिछले पांच वर्ष में तेजी से काम हुआ है।


इससे आम आदमी का जीवन खुशहाल हुआ है और उनके चेहरों पर मुस्कान आई है। इसी के चलते आज देश में मोदी-मोदी की गूंज है। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। वह फैजाबाद से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह और अंबेडकरनगर से उम्मीदवार मुकुट बिहारी वर्मा के समर्थन में अयोध्या के मया बाजार में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।



उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले पांच सालों में साढ़े नौ करोड़ गरीबों को शौचालय, 12.50 करोड़ सीमांत किसानों को ऋण, 37 करोड़ भारतीयों का जनधन खाता व 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये का निशुल्क बीमा कराया। 

आज अयोध्या में सड़क, हाईवे से लेकर एयरपोर्ट तक पर काम हो रहा है। भारत की आस्था का सम्मान बढ़ाते हुए दीपोत्सव जैसे सरकारी आयोजनों से अयोध्या की धार्मिक गरिमा को बढ़ाया। आज अयोध्या की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। 





भारत की आस्था का सम्मान कैसे हो इसके लिए सरकार ने इस बार प्रयागराज में ऐतिहासिक कुंभ का आयोजन किया, इसमें 24 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे। इसमें 71 देशों के राजदूत व 193 देशों के नागरिक भी शामिल हुए। सुरक्षित व स्वच्छ कुंभ के चलते यूनस्को ने इसे अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है। 

आज मोदी के नेतृत्व में भारत के दुश्मन झुकते नजर आ रहे हैं, हाल ये है कि गर्मी भारत में पड़ रही लेकिन इस्लामाबाद में बैठे इमरान खान को पसीना आ रहा है कि कब मोदी की सेना उनके देश में चल रहे आतंकियों के कैंपों पर हमला कर उनकी कमर तोड़ दे।


मोदी सबका साथ सबका विकास के साथ देश की 130 करोड़ जनता के चेहरे पर खुशहाली लाए। कहा सशक्त व समर्थ भारत के लिए एक बार फिर मोदी की जरूरी है। 





मोदी की रैली में वेदांती को नहीं मिली मंच पर जगह, जताई नाराजगी


प्रधानमंत्री की विजय संकल्प रैली में मंच पर अयोध्या के संतों को स्थान नहीं मिला। हालांकि सभा में दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, डॉ. रामबिलास वेदांती, शशिकांत दास समेत अन्य संत मौजूद रहे, ये सभी पंडाल के प्रथम कतार पर लगे सोफे पर बैठे थे। 

वहीं, मंच पर जगह नहीं मिलने से राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि न्यास का सदस्य होने के कारण मुझे मंच पर जगह नहीं दी गई है





Post Top Ad