मोदी ने अपने भाषणों में प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराया - सिराज मेंहदी May 8, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 8, 2019

मोदी ने अपने भाषणों में प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराया - सिराज मेंहदी May 8, 2019

मोदी ने अपने भाषणों में प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराया - सिराज मेंहदी

May 8, 2019 


" alt="" />



लखनऊ 08 मई। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एम.एल.सी. हाजी सिराज मंेहदी ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चुनावी मंचों पर अपने भाषणों में जिस स्तरहीन एवं घटिया भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, भारतीय लेाकतंत्र में आजादी के बाद से कांग्रेस एवं अन्य दलों के देश में तमाम प्रधानमंत्री रहे हैं लेकिन ऐसी अमर्यादित और ओछी भाषा का इस्तेमाल अपने विरोधियों के प्रति किसी ने नहीं किया है। मोदी लगातार प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिरा रहे हैं।
मेंहदी ने कहा कि जिस तरह से देश में संचार क्रान्ति के जनक, 18 वर्ष का मताधिकार, पंचायतों के सशक्तीकरण जैसे ऐतिहासिक निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी ने लिये और देश को विश्व पटल पर स्थापित किया। स्व0 राजीव गांधी जी ने भारत देश की एकता-अखण्डता के लिए अपनी शहादत दे दी। देश के लिए राजीव जी द्वारा दिये गये योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन पर टिप्पणी करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा। श्री मेंहदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के ही नक्शेकदम पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी चल रहे हैं और भाजपा सिर्फ दो लोगों तक सिमटकर रह गयी है।



Post Top Ad