वित्त मंत्रालय के बाद बारी आती है गृह मंत्रालय की। मोदी सरकार की पहली पारी में ये विभाग राजनाथ सिंह ने बाखूबी निभाया लेकिन इस बार संभावना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इस विभाग की जिम्मेवारी दी जाए। उम्मीद है कि अमित शाह की एंट्री सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) यानी सीसीएस के जरिए हो सकती है। सीसीएस में पीएम के अलावा चार बड़े रक्षा, गृह, विदेश और वित्त मंत्री शामिल होते हैं। दरअसल जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अमित शाह गुजरात के गृहमंत्री रह चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने वाली भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा जा सकता है। वह मोदी सरकार के पहले काल के अंत तक टैक्सटाइल मंत्री रही हैं। वहीं राजस्थान में क्लीन स्वीप करने वाली भाजपा वहां के किसी बड़े नेता को केंद्र में प्रतिनिधित्व दे सकती है। ये प्रतिनिधित्व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को दिया जा सकता है। बाकी पंजाब में दो सीटों पर विजयी रहे सोमप्रकाश व सनी देयोल पर भी सबकी नजर है जबकि दोनों पहली बार सांसद बने हैं