मोदी लहर मे भी हार गए ये 5 मोदी सरकार के मंत्री - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 24, 2019

मोदी लहर मे भी हार गए ये 5 मोदी सरकार के मंत्री





देश मे चल रहे मोदी लहर के सामने विपक्ष के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है. कॉंग्रेस समेत महागठबंधन के कई प्रत्याशी बुरी तरह से चुनाव हारे है. मगर बीजेपी के लिए भी कुछ बुरी खबर है वर्तमान मे नरेंद्र मोदी सरकार के पांच मंत्री चुनाव हार गए हैं. हारने वाले दिग्गज मंत्रियों में रेलवे और संचार विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा एक बड़ा नाम है. यूपी के गाजीपुर से उनको बसपा के अफजाल अंसारी ने 1 लाख, 19 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.


मनोज सिन्हा भाजपा के यूपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. एक वक्त में वे यूपी के सीएम पद के दावेदार कहे जा रहे थे. जब पूरे देश में मोदी की लहर चल रही थी, तब मनोज सिन्हा लंबे अंतर से पिछड़ गए. बता दे अफजाल अंसारी और मनोज सिन्हा क्लास मेट रह चुके हैं.


प्रचंड जीत के आगे इन पाँच मंत्रियो के हार ने बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इस बार मंत्रिमंडल मे इनको रखे या फिर हटाए?


आइये आपको बताते है हारने वाले अन्य मंत्रियो के नाम


प्रत्याशी का नाम : हंसराज गंगाराम अहीर, भाजपा, मोदी सरकार में गृह राज्यमंत्री हैं.लोकसभासीटः चंद्रपुर, महाराष्ट्र कितने वोट से हारेः 44,763 किसने हरायाबालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायन धनोरकर, कांग्रेस


प्रत्याशी का नाम : हरदीप सिंह पुरी, भाजपा, मोदी सरकार में शहरी विकास राज्यमंत्री हैं. लोकसभा सीटः अमृतसर, पंजाब कितने वोट से हारेः 99,626 किसने हराया गुरजीत सिंह औजला, कांग्रेस


प्रत्याशी का नाम : पी राधाकृष्णन, भाजपा,  मोदी सरकार में वित्त और जहाजरानी राज्यमंत्री है लोकसभासीटः कन्याकुमारी, तमिलनाडु कितने वोट से हारेः 2,59,933 किसने हराया वसंतकुमार एच. कांग्रेस


प्रत्याशी का नाम : अल्फोंस कन्ननथनम, भाजपा, मोदी सरकार में पर्यटन राज्यमंत्री हैं .लोकसभा सीटः एर्नाकुलम, केरल कितने वोट से हारेः 4,91,263 वोट किसने हराया: हिबी ईदन, 




 





 

Post Top Ad