मील आन रोड" ऐप डाउनलोड करें और सरकारी चलती बस में खाना बुक करें May 10, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2019

मील आन रोड" ऐप डाउनलोड करें और सरकारी चलती बस में खाना बुक करें May 10, 2019

 

May 10, 2019 


लखनऊ। निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) राजेश कुमार वर्मा के अनुसार यात्रियों को खाना बुक करने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से 'मील ऑन रोड' एप डाउनलोड करना होगा और चलती बस में खाना बुक हो जाएगा इसके बाद जैसे ही बस ढाबे पर पहुंचेगी यात्री को खाना मिल जाएगा।
जैसा कि आए दिन यात्रियों की एक शिकायत निगम को मिला करती थी की निगम के चालक कहीं भी गाड़ी खड़ी करके यात्रियों को खाना खिलाते थे जहां पर ढाबे वाले मनमाने पैसे वसूलते थे। अब निगम के चालक एवं परिचालक अवैध ढाबों पर बस को खड़ी करके खानपान के नाम पर यात्रियों का नुकसान नहीं करा पाएंगे। अब निगम ने इन समस्याओं से निपटने के लिए एक हाईटेक रास्ता खोजा है। अब निगम की ये बसें निगम से अनुबंधित ढाबों पर ही रुकेंगी और यात्री चलती बस में भूख लगने पर पहले से ही थाली बुक करा सकेंगे। बस जब अनुबंधित ढाबे पर रुकेगी तो यात्री के पास खाना पहुंच जाएगा। परिवहन निगम ने अभी यह सुविधा लखनऊ से तीन रूट पर ट्रायल के रूप में शुरू की है। जिसमें लखनऊ-इलाहाबाद, लखनऊ-सुल्तानपुर एवं लखनऊ-बहराइच रूट शामिल है। 
एप पर यात्री को रास्ते में आने वाले अनुबंधित ढाबों का विवरण मिल जाएगा, इसके बाद अगले जिस स्टाप पर भोजन की जरूरत हो तो वहां का खाना बुक कर सकेंगे।किस रूट पर कहां ढाबे
लखनऊ-इलाहाबाद- लखनऊ : कुचरिया और ऊंचाहार
लखनऊ-बहराइच-लखनऊ : रामनगर
लखनऊ-सुल्तानपुर-लखनऊ : भिखरा और इंहौना


यात्रियों को फायदे
- खुफिया कैमरे के जरिये ढाबे की निगरानी
- खानपान की चीजों की गुणवत्ता की जांच होगी
- अवैध ढाबे पर बस खड़ी होने की शिकायत खत्म


 



Post Top Ad