May 18, 2019 • सैकड़ों हरे भरे वृक्ष हुए जमींदोह मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के कटौली गांव का है मामला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 18, 2019

May 18, 2019 • सैकड़ों हरे भरे वृक्ष हुए जमींदोह मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के कटौली गांव का है मामला

 


लखनऊ।राजधानी के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों कई स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा दी गयी खनन कि परमीशन की आड़ में खनन माफियों ने परमिशन में दिए गए मानकों के विपरीत तहसील प्रशासन व क्षेत्रीय लेखपाल के सहयोग से लगभग 10 से 15 फिट से अधिक गहराई तक मिट्टी को खोदकर समतल खेतों को तालाब में तब्दील कर दिया है।परमिशन में दिए गए स्थान पर डंपिंग ना कर अन्य स्थानों पर मिट्टी गिरा कर गाढ़ी कमाई करने के साथ ये खनन माफिया आस-पास के किसानों की फसलों को भी नष्ट करने पर तुले हैं।वही गामीणो ने मानक के विपरीत हो रहे,इन खननों कि शिकायत कई बार तहसीलदार व एसडीएम मलिहाबाद से की परन्तु किसी प्रकार की कोई जांच या कार्यवाही अब तक नही हुई।कार्यवाही ना होने से नाराज किसानों ने जिलाधिकारी लखनऊ को भी पत्र लिखकर शिकायत की है।काकोरी थाना क्षेत्र के कटौली, गांवों में प्रशासन द्वारा अलग-अलग मात्रा में मिट्टी की खनन की कुछ जगह के लिए परमिशन दी गई है।परमिशन में निश्चित गाड़ी तथा निश्चित स्थान से एक दूसरे निश्चित जगह पर डंपिंग करने के परमिशन दी गई है।परन्तु खनन माफिया इस परमिशन को दरकिनार कर अपने मनमाने ढंग से 15 से फीट अधिक गहरी मिट्टी खोदकर निजी गिरान पर अपनी मन चाही जगहों पर मिट्टी को गिरा रहे हैं।जिससे आसपास के ग्रामीण आक्रोशित है।यहां के ग्रामीणों ने बताया कि परमिशन की आड़ में खनन माफिया रात में मिट्टी खोदकर हरदोई रोड में ना डाल कर अन्य जगह गिरा रहे हैं।जो परमिशन में दिए गए मांनको के विपरीत है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने से की है।लेकिन किसी प्रकार की कोई जांच व कार्रवाई नहीं की गई  है।स्थानीय किसानों ने बताया कि खेतों सहित जीएस की जमीन पर खनन हो रहा है। जिसपर कई खनन माफियों ने कुछ जगहों में मिट्टी डालने की परमिशन ले रखी है।परंतु वहां सड़क पर कम मिट्टी डालकर रात में अन्य स्थानों पर मिट्टी डालकर गाढ़ी कमाई कर रहे हैं।वहीं जो परमिशन में दिए गई मात्रा से अधिक मिट्टी को खोदकर अन्य स्थानों पर उसी की आड़ में अन्य किसानों की जमीन को खरीद कर बेच रहे हैं।साथ ही बताया जाता है कि जीएस की जमीन और कृषि विभाग की जमीन में भी बड़े पैमाने पर इसकी आड़ में खनन किया जा रहा है।किसानों ने बताया कि यदि जल्द से जल्द हम लोगों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम सभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर अपनी पीड़ा व अवैध तरीके से हो रहे मिट्टी खनन की शिकायत करेंगे।उपजिलाधिकारी ने इस सम्बंध में बताया कि ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की है।जल्द ही अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर स्थानों की जांच करेंगे।यदि मानक के विपरीत व बिना परमिशन के खदान पाए गए तो हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।


 



Post Top Ad