मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब पाकिस्तान को मसूद की जान को लेकर डर सता रहा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 2, 2019

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब पाकिस्तान को मसूद की जान को लेकर डर सता रहा

नई दिल्ली   (जेईएम) के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब पाकिस्तान को मसूद की जान को लेकर डर सता रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, मसूद के वैश्विक आतंकी घोषित होने के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने उसे छुपा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मसूद अजहर को बहावलपुर में उसके घर से इस्लामाबाद में कहीं पर रखा गया है। 


गौरतलब है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मसूद अजहर का नाम संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में जुड़ गया है। उन्होंने ट्वीट किया- बड़े, छोटे सभी ने साथ दिया. मसूद अजहर का नाम प्रतिबंधित व्यक्तियों की सूची में शामिल हो गया है। सभी के मदद के लिए शुक्रिया।'
 मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने टिप्पणी की है। पाक के अंग्रेजी अखबार Dawn के अनुसार विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा, 'पहले मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के प्रस्तावों में तकनीकी मानदंडों का अभाव था। वे पाकिस्तान को बदनाम करने और कश्मीर में आंदोलन को बाधित करने के उद्देश्य से किए गए थे और इसलिए उन्हें पाकिस्तान द्वारा खारिज कर दिया गया। उन प्रस्तावों में राजनीतिक एजेंडा भी था।'
चीन ने पाकिस्तान का किया बचाव 
मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर सहमति जताने के कुछ देर बाद, चीन ने पाकिस्तान का बचाव किया और कहा कि देश ने आतंकवाद से लड़ने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। बीजिंग ने यह भी कहा कि वह मजबूती से पाकिस्तान का आतंकवादियों और अतिवादी ताकतों से लड़ाई लड़ने के प्रयास का समर्थन करता है।


चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां कहा, मैं यहां जोर देकर कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों से लड़ने का जबरदस्त प्रयास किया है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की पूर्ण मान्यता के योग्य है। चीन आतंकवादियों और अतिवादी ताकतों से लड़ने के पाकिस्तान के प्रयासों का लगातार समर्थन करता रहेगा। 


Post Top Ad