मंगलवार से अमूल का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 20, 2019

मंगलवार से अमूल का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा।

      


: नई दिल्ली देश की दूध निर्माता कंपनी अमूल ने दूध के रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अमूल ब्रैंड की कंपनी जीसीएमएमएफ लि. के एमडी आरएस सोढी ने आज ऐलान किया कि मंगलवार से अमूल का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। अभी दिल्ली-एनसीआर में अमूल का टोंड मिल्क (अमूल ताजा) 42 रुपये प्रति लीटर जबकि फुल क्रीम (अमूल गोल्ड) 52 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहे हैं। यानी, मंगलवार से अब अमूल का फुल क्रीम दूध 54 रुपये प्रति लीटर जबकि टोंड दूध 44 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इससे पहले अमूल डेयरी ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ा दिया था।


अमूल ने भैंस के दूध के एक किलो बसा (फैट) का दाम 10 रुपए बढ़ा दिया, जबकि गाय के दूध में एक किलो बसा का मूल्य 4.5 रुपए बढ़ा दिया है। कंपनी का कहना था कि दूध के खरीद मूल्य में इस वृद्धि से सात लाख पशुपालकों को फायदा मिलेगा। अमूल डेयरी को सर्दियों में रोजाना 30 लाख लीटर दूध की आमद होती थी जो अब घटकर 25 लाख लीटर रह गई है। पशुपालकों को बढ़ा हुआ दाम 11 मई से मिलना शुरू हो गया है। अमूल दो आलग-अलग नामों, अमूल गोल्ड और अमूल ताजा से दूध बेचती है। दूध के ये पैकेट आधे और एक लीटर में आते हैं। हालांकि, कुछ चुनिंदा मार्केट्स में पांच-पांच लीटर के पैक में भी अमूल दूध उपलब्ध


Post Top Ad