मैंने प्रधानमंत्री से किसी तरह की माफी नहीं मांगी है- राहुल गांधी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 3, 2019

मैंने प्रधानमंत्री से किसी तरह की माफी नहीं मांगी है- राहुल गांधी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चौकीदार चोर का है का नारा देने वाला राहुल गांधी ने एक बार फिर से कहा है कि चौकीदार चोर हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस नारे की वजह से फटकार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में इस नारे को लेकर माफी मांगी थी।


राहुल गांधी के माफी मांगने के बाद से ही भाजपा के नेता उन पर निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि राहुल को पीएम मोदी के खिलाफ नारे की वजह से माफी मांगनी पड़ी। लेकिन राहुल गांधी ने एक बार फिर से इस नारे को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह फिर से यह नारा लगाएंगे।


राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कतई अपने नारे को वापस नहीं लिया है। मैंने कतई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी नहीं मांगी है। मैंने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कुछ गलत कहा था, उसके लिए मैंने कोर्ट में माफी मांगी है, मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कतई कोई माफी नहीं मांगी है। अगर आप सुनना चाहते हैं तो मैं कहता हूं कि चौकीदार चोर है, मैं यह फिर से कहना चाहता हूं, चौकीदार चोर है। मैंने चुनावी रैली में गलती से सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कह दिया था कि चौकीदार चोर है, इसके लिए मैंने माफी मांगी है।


 


Post Top Ad