महामिलावट को न देश की सुरक्षा की चिंता है और न कोई नीति है: पीएम मोदी* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 14, 2019

महामिलावट को न देश की सुरक्षा की चिंता है और न कोई नीति है: पीएम मोदी*


बक्सर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जीत तो निश्चित है। छह चरणों के मतदान के बाद विरोधी पस्त हैं। इसीलिए उनमें गाली देने की होड़ मची है। ये लोग मजबूर और कमजोर और खिचड़ी सरकार बनाने के चक्कर में थे जिससे उनका फायदा होता। जनता को लूटने का लाइसेंस चाहते थे। आपके इस चौकीदार ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।


पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीब मोदी-मोदी करता है तो महामिलावटियों का पारा 7वें आसमान पर पहुंचा जाता है। कांग्रेस हो या आरजेडी, इनकी सोच में ही खोट है। ये 21वीं सदी के भारत को नहीं समझ सकते। ये बिहार और देश को अंधेरे में ही रखना चाहते हैं। महामिलावटी लोगों को न देश की सुरक्षा की चिंता है और न इनकी कोई नीति है।


पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ हम आतंकियों, नक्सलवादियों की सफाई आभियान में जुटे हैं तो दूसरी तरफ ये महामिलावट वाले उनको बचाने में लगे हैं। ये लोग भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों को पत्थरबाजों को और उनके समर्थकों को खुला लाइसेंस देना चाहते हैं। इन्हें रोकना हम सभी का कर्तव्य है।


 


Post Top Ad