मायावाती कर रही कमजोरी प्रदर्शित, हो रही है स्मृति धुंधली : दिनेश शर्मा - May 13, 2019- - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 13, 2019

मायावाती कर रही कमजोरी प्रदर्शित, हो रही है स्मृति धुंधली : दिनेश शर्मा - May 13, 2019-


 




लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि बसपा अध्यक्ष मायावती 'राजनीतिक अवसाद से पीडि़त हैं, उन्हें भय है कि बसपा प्रत्याशी वर्तमान आम चुनाव में पराजित हो जायेंगे और इसी के परिणामस्वरूप वह अपना धैर्य और संयम खो रही हैं,  आपको बता दें कि दिनेश शर्मा ने दावा किया कि मायावाती की स्मृति धुंधली हो रही है और वह कमजोरी प्रदर्शित कर रही हैं।


दिनेश शर्मा ने कहा कि बसपा सुप्रीमो के कथनों में ये सभी लक्षण स्पष्ट लक्षित हो रहे हैं कि बसपा सुप्रीमो को राजनीतिक स्वास्थ्य टॉनिकश्श् की आवश्यकता है, बसपा प्रमुख मायावती राजनीतिक अवसाद की पीड़ा भोग रही हैं, बसपा प्रत्याशियों की पराजय आसन्न है और उनके गठबंधन सहयोगियों की भी यही दशा है, साथ ही ये भी कहा कि यही कारण है कि मायावती प्रधानमंत्री को 'झूठा पिछड़ा कह रही है।


 



 



मायावती को अपनी स्मृति में अवश्य सुधार करना चाहिए और इसके लिए उन्हें राजनीतिक स्वास्थ्य टॉनिक की आवश्यकता है, बता दें कि मायावती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच राजस्थान के अलवर में हुए सामूहिक बलात्कार कांड को लेकर रविवार को वाक युद्ध छिड़ गया था, साथ ही दिनेश ने ये भी कहा कि बसपा सरकार ने सामान्य व्यक्तियों के कल्याण हेतु कुछ नहीं किय 


यह मोदी सरकार है जो पंच तीर्थ बी आर आम्बेडकर के सम्मान में का विकास कर रही है, शर्मा ने कहा कि मायावती दलित होने का पाखंड करती हैं लेकिन उन्होंने समुदाय के उत्थान हेतु कुछ नहीं किया। उन्होंने दलित होने का सिर्फ ढोंग किया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं।



 



Post Top Ad