मां की अर्थी को छोड़ कर वोट देने गए पूरा परिवार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 6, 2019

मां की अर्थी को छोड़ कर वोट देने गए पूरा परिवार

 

नई दिल्ली  लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर सोमवार अपराह्न चार बजे तक लगभग 50.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चार बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 62.88 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के दौरान कई ऐसी घटनाएं सामने आईं जोकि वोटिंग के प्रति लोगों की सकारात्मक सोच की परिचायक हैं। जैसे कि मध्य प्रदेश में कहीं पिता की चिता को आग लगाने के बाद बेटा मतदान करने गया तो कहीं मां की अर्थी को चिता देने से पहले पूरा परिवार वोट डालने गया।
सतना लोकसभा सीट पर अंतिम संस्कार के पहले पूरे परिवार ने मतदान किया। मां सावित्री गुप्ता की अंतिम यात्रा के पहले पूरे परिवार ने वोटिंग की। ये वोटिंग पोलिंग बूथ नंबर 181,  टिकुरिया टोले में हुई। यहां वार्ड 44 के पूर्व पार्षद अशोक गुप्ता की मां का देहांत हो गया था। इसी प्रकार खजुराहो लोकसभा सीट पर छतरपुर के रहने वाले एक युवा शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पिता की मौत के बाद मतदान किया। पिता का दाह संस्कार करने के बाद बेटे ने सीधे मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग की। कई मतदान केंद्रों पर दूल्हे और दुल्हनें वोटिंग करते नजर आए।

चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक, अपराह्न चार बजे तक बिहार में अनुमानित 44.08 फीसदी, मध्य प्रदेश में 53.91 फीसदी, राजस्थान में 50.43 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 44.89 फीसदी, झारखंड में 58.63 फीसदी और जम्मू एवं कश्मीर में 15.34 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों पर मतदान हो रहा है। 


 


Post Top Ad