*सर्वे में खुलासा: एससी, एसटी, ओबीसी औरसवर्ण हिंदुओं ने एनडीए को जमकर दिया🗳 वोट* - राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को हाल ही में सम्पन्न आम चुनावों में सबसे ज्यादा समर्थन अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से और उसके बाद अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अनुसूचित जाति (एससी) से मिला है। आईएएनएस-सीवोटर ने मतदान पैटर्न का अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है।
*केसीआर की बेटी के चुनाव हारने के बाद समर्थक ने छोड़ा खाना-पीना, हुई मौत* - टीआरएस नेताओं ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनावों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के। कविता की हार से निराश उनके एक समर्थक की सदमे से मौत हो गई। *
गुजरात में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ सकते हैं अल्पेश* - लोकसभा चुनाव भले ही खत्म हो गया हो लेकिन देश में राजनीतिक उथल-पुथल अभी रुकी नहीं है. चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ने वाले अल्पेश ठाकोर ने सोमवार को गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात की. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं
*ओडिशा की आदिवासी महिला बनी देश की सबसे कम उम्र की सांसद* - ओडिशा के क्योंझर लोकसभा सीट से बीजेडी के टिकट पर चुनाव जीतकर करके आदिवासी महिला चंद्राणी मूर्मू ने इतिहास रच दिया है। 17वीं लोकसभा में 25 साल और 11 माह की उम्र में सबसे कम उम्र का सांसद बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
*कर्नाटक में एक बार फिर राजनीतिक संकट! कांग्रेस ने विधायकों की बुलाई आपात बैठक* - कर्नाटक में भाजपा की ओर से किए गए कांग्रेस के करीब 15 से 20 विधायकों के उनके संपर्क में होने के दावे के बाद कांग्रेस हरकत में आ गई है और उसने 29 मई को विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। *
*एमपी में बसपा का बीजेपी पर बड़ा आरोप, विधायक बोलीं- सरकार गिराने के लिए मिल रहे हैं 56-60 करोड़* - मध्य प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक रमाबाई ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रमाबाई ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कई विधायकों को पैसे और मंत्री पद का प्रलोभन दे रहे हैं।
*सपा के अंदर मचा तूफान, चाचा रामगोपाल ने अखिलेश के सिर फोड़ा हार काठीकरा* - उत्तर-प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा के अंदर हार को लेकर अब 'तू-तू, मैं-मैं' शुरू हो गई है, टीवी न्यूज चैनलों की खबरों के मुताबिक रामगोपाल यादव ने हार का सारा दोष अखिलेश यादव के सिर मढ़ दिया है। *
*राहुल गांधी के इस्तीफे पर कांग्रेस का बड़ा🗣 बयान, कहा- अफवाह ना फैलाए मीडिया* - कांग्रेस की सीडबल्यूसी बैठक को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही है। जिसके लेकर कांग्रेस ने अब नाराजगी जताई है। उन्होंने मीडिया के एक हिस्से में चल रहे विभिन्न अनुमानों, अटकलों, गपशप और अफवाहों को गलत बताया है। *
17वीं लोकसभा का पहला सत्र 6 जूनसे हो सकता शुरू* - देश में आम चुनाव के बाद 17वीं लोकसभा का पहला सत्र छह जून से शुरू होने की संभावना है और 15 जून को इसका समापन होगा। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी
*कांग्रेस नेता का बड़ा दावा, 10 जून के बाद गिर जाएगी कर्नाटक की सरकार* - कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 10 जून के बाद कर्नाटक की सरकार गिर जाएगी। *
*राजद की करारी हार के बाद विधायक ने मांगा तेजस्वी का इस्तीफा* - तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली राजद का लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुला, जिसके बाद अब पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे हैं। बागी नेता महेश यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है और उनका इस्तीफा मांगा है। *
*शोभा डे ने उड़ाया लालू-केजरीवाल कामजाक* - मशहूर लेखिका शोभा डे एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लोगों का निशाना बनी है, वजह हर बार की तरह उनका व्यंग है, जो कि उन्होंने ट्विटर पर किया था, दरअसल शोभा इस बार किसी का मजाक उड़ाने चली थीं लेकिन उनका खुद का मजाक बन गया। *