लोकसभा चुनाव से जुड़ी प्रमुख खबरें 25 मई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 25, 2019

लोकसभा चुनाव से जुड़ी प्रमुख खबरें 25 मई 2019*


 *हार पर मंथन के लिए 'कांग्रेस वर्किंग कमेटी' की बैठक आज* - लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की आज बैठक होगी। इस बैठक में हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा। बैठक सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय में शुरु होगी। 


*👉पीएम बनने का सपना देखने वाले विपक्ष के लायक भी नहीं बन पाए: राम विलास पासवान* - लोकसभा चुनाव परिणाम देखने के बाद केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे वो विपक्ष बनने के लायक भी नहीं बचे।*


 *👉मोदी की प्रचंड जीत में भी इन 4 राज्यों में भाजपा को मिला शून्य बटे सन्नाटा* - लोकसभा चुनाव में ऐसे-ऐसे दिग्गज मोदी लहर के सामने हार गए जो कई दशकों से कभी चुनाव नहीं हारे। बावजूद इसके चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल सकी। भाजपा को दक्षिण के चार राज्यों केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है।


 *28 जून को जापान पहुंचेंगे मोदी, ट्रंप से होगी मुलाकात* - जापान के ओसाका में 28 जून को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर यहां पहुंचेंगे और दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।


*👉नहीं चला प्रियंका का जादू, जितनी सीटों पर प्रचार किया, उनमें से 97% कांग्रेस हार गई* - इस लोकसभा चुनाव में पूरे प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने 38 रैलियां कीं। इनमें से 26 रैलियां उन्होंने सिर्फ यूपी में कीं, बाकी मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। प्रियंका गांधी ने जितनी सीटों पर प्रचार किया था, उनमें से 97 फीसदी सीटें कांग्रेस हार गई। *


 *👉दिल्ली के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस को बीजेपी-आप से ज्यादा वोट मिले* - दिल्ली में तीन लोकसभा क्षेत्रों के अल्पसंख्यक बहुल विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तुलना में ज्यादा वोट मिले हैं। आम चुनावों में डाले गए कुल वोटों को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।


 *👉एनडीए के चुने गए नए सांसदों की बैठक आज, पीएम मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा* - बीजेपी नीत एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की आज बैठक होने जा रही है, जिसमें वह औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे। इसके साथ ही सरकार के गठन की दिशा में प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा। **


 *मां से आशीर्वाद से लेकर गंगा मां के पास जाएंगे पीएम मोदी* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा और मां हीरा बा से मिल कर आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर के दी। पीएम मोदी ने कहा कि रविवार को वह मां हीरा बा से आशीर्वाद लेंगे। 


*👉राहुल की प्रशंसा में अशोक गहलोत🗣 बोले- हमनें एनडीए को कड़ी टक्‍कर दी* - अशोक गहलोत ने शुक्रवार शाम ट्वीट किया, 'लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के इस्‍तीफे की अफवाहें निराधार और अप्रासंगिक हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राहुल गांधी के अथक प्रयासों की वजह से ही हम एनडीए को कड़ी चुनौती दे पाए।' *


Post Top Ad