लोकसभा चुनाव से जुड़ी प्रमुख खबरें 18 मई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 18, 2019

लोकसभा चुनाव से जुड़ी प्रमुख खबरें 18 मई 2019*


*चुनाव आयोग में दरार, कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे आयुक्त अशोक लवासा* - चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने चुनाव आयोग की मीटिंग में शामिल होने से साफ मना कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लवासा ने यह फैसला अल्पमत के फैसले को रिकॉर्ड नहीं किए जाने के विरोध में लिया है। *


*पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा, चुनाव आयोग ने कहा- आचार संहिता अभी👀 जारी है* - माना जा रहा है कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी की शनिवार और रविवार को उत्तराखंड स्थित केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को यह भी याद दिलाया है कि आदर्श आचार संहिता अभी भी लागू है। *


*👉अरविंद केजरीवाल का खुलासा, ऐन वक्त पर सारा मुस्लिम वोट कांग्रेस को गया* - दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, मतदान के 48 घंटे पहले लग रहा था कि आप को सभी सात सीटों पर जीत मिलेगी, लेकिन आखिरी वक्त में पूरा मुस्लिम वोट कांग्रेस के पाले में शिफ्ट हो गया।


 *चुनाव नतीजों से पहले सोनिया गांधी ने संभाला मोर्चा* - लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों को साथ लाने के लक्ष्य से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने विश्वासपात्र नेताओं से कहा है कि वे 23 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही एक बैठक बुलाएं।


*👉कैप्टन राज में धर्म ग्रंथों के अपमान पर इंसाफ नहीं मिला तो दूंगा इस्तीफा- सिद्घू* - आखिरी चरण की वोटिंग से पहले पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तल्खी बढ़ गई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि अगर कैप्टन अमरिंदर के राज में धर्म ग्रंथों के अपमान पर इंसाफ नहीं मिला और दोषियों को सज़ा नहीं दी गई तो मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। 


*👉नतीजों से पहले पीएम पद के लिए कयासबाजी का दौर, नवीन पटनायक को बताया गया बेहतर चेहरा* - बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष व मंत्री सूर्य नारायण पत्रो ने शुक्रवार को कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रधानमंत्री पद के लिए सही उम्मीदवार रहेंगे। मीडियाकर्मियों से यहां बात करते हुए पत्रो ने कहा, "भारत और ओडिशा राज्य के लोग चाहते हैं कि नवीन पटनायक देश के प्रधानमंत्री बनें।


*कमल हासन के 'पहले हिंदू आतंकी' वाले बोल पर सिद्धू की पत्नी का बड़ा बयान* - महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'पहला हिंदू आतंकी' बताने वाले कमल हासन के बयान पर कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि आतंक को धर्म से जोड़ना सही नहीं है। *


*प्रज्ञा को टिकट दिए जाने के मामले में पीएम मोदी पर अखिलेश का पलटवार* - उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देने वाली भारतीय जनता पार्टी को देश कभी माफ नहीं करेगा। भाजपा नेता प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त कहने पर नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो उन्हें माफ नहीं कर सकेंगे। 


📰 *👉चंद्रबाबू नायडू ने तेज की गैर-एनडीए दलों को जोड़ने की कवायद* - शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार खत्म होने के साथ ही नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है। काफी समय से गैर-एनडीए दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू शनिवार को लखनऊ जाएंगे। *प्रचार खत्म होने के बाद प्रियंका  ने ट्वीट कर बताया, 23 को क्या होगा* - प्रियंका गांधी ने सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'प्यारे दोस्तों, 60 दिनों से 'एक व्यक्ति-एक वोट' यानी सबकी राजनीतिक बराबरी का जोशीला चुनाव प्रचार अभियान आपके प्यार से सम्भव हुआ। 23 तारीख को न्याय और जनता की आवाज की जीत निश्चित है।' 


 *👉गुजरात में आखिरी चरण के प्रचार के बाद अमित शाह ने किए सोमनाथ मंदिर में दर्शन* - लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार खत्म होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए। अमित शाह अपने पूरे परिवार के साथ सुबह 8 बजे सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए। 


Post Top Ad