लोकसभा चुनाव की अभी तक की प्रमुख खबरें10 मई 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2019

लोकसभा चुनाव की अभी तक की प्रमुख खबरें10 मई 2019


 *मोदी ने अपने कोच आडवाणी को दो चांटे मारे कहा- अब तुम्हारी जरूरत नहीं: राहुल गांधी* - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ऊना रैली में निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने कोच लाल कृष्ण आडवाणी को दो चांटे मारे और कहा कि अब तुम्हारी कोई जरूरत नहीं। राहुल ने कहा कि मोदी ने अपनी टीम में भी सबका अपमान किया है। *


*छठा चरणः थम गया प्रचार का शोर, 12 मई🗓 को 7 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग * - छठे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार शाम पांच बजे प्रचार थम गया है। छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन की वजह से आज ताबड़तोड़ रैलियां भी हुईं। 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोटिंग होगी। *


 *ईवीएम पर शरद पवार का चौंकाने वाला दावा* - एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक प्रेजेंटेशन के दौरान खुद देखा कि एनसीपी को डाला गया उनका वोट भाजपा के खाते में गया। *


*छठा चरण: बीजेपी के 85 तो कांग्रेस के 80 प्रतिशत उम्मीदवार हैं करोड़पति* - चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस चरण में करीब 311 यानी कुल उम्मीदवार का 32 प्रतिशत करोड़पति हैं। 


*'मोदी इज भाजपा और भाजपा इज मोदी' को गडकरी ने किया खारिज कहा- यह कभी नहीं हो सकता- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भाजपा विचारधारा पर आधारित पार्टी है। यह पार्टी न कभी केवल अटल जी की बनी, न कभी अडवाणी जी की और न ही यह कभी केवल अमित शाह या नरेंद्र मोदी की पार्टी बन सकती है। 


 *अगर नरेंद्र मोदी सत्ता में लौटे तो इसके जिम्मेदार राहुल गांधी होंगे : अरविंद केजरीवाल* - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर केंद्र में बीजेपी दोबारा आई तो इसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार होंगे। *


*केजरीवाल का एलान  मोदी और शाह के अलावा किसी को भी देंगे सरकार बनाने का समर्थन - दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा मोदी जी और अमित शाह के अलावा अगर केंद्र में किसी की भी सरकार बनती है तो हम उसका समर्थन करेंगे। वो भी उस वादे के साथ कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा। 


 *रोड शो के दौरान एसी गाड़ी में बैठे रहे गंभीर, जनता पहनाती रही 'हमशक्ल' को माला* - दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप सह संयोजक मनीष सिसोदिया ने एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि, गंभीर अपने रोड शो में एसी कार में बैठे थे, जबकि जनता उनके हमशक्ल को गंभीर समझकर मालाएं पहना रही थी। *


Post Top Ad