लखनऊ: व्यवसायी की गोली मारकर हत्य May 24, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 24, 2019

लखनऊ: व्यवसायी की गोली मारकर हत्य May 24, 2019

 


 


राजधानी में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार देर रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सीने में लगने से सोनू मौके पर ही धराशाई हो गया। इसके बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले। वहीं, घटनास्थल के पास रुपयों से भरा बैग पड़ा हुआ था।


ये है पूरा मामला 


मामला गोमतीनगर के खरगापुर का है। यहां स्थित गौतम मार्केट में ग्वारी गांव निवासी मुलहे राम यादव के बेटे सोनू यादव (30) की किराने की दुकान है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राम सूरत सोनकर के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 10:30 बजे सोनू दुकान बंद कर पड़ोस स्थित गोदाम को चेक करने जा रहा था। इस बीच गोदाम के पास गली में ही बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की। विरोध पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। सीने में गोली लगने से सोनू मौके पर ही धराशाई हो गया।


गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो बदमाश भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस सोनू को लोहिया लेकर पहुंची। हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर ले भेजा गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पत्नी और दो बेटियां पर टूटा दुखों का पहाड़    


मुलहे ने बताया कि परिवार में उसकी पत्नी रूपा दो बेटियां जान्हवी (5), ऋतिका (2), छोटा भाई मोनू, आशीष और दो बहने हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। परिवारीजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि रंजिश, रुपयों की लेन-देन समेत कई अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।


घटनास्थल के पास से बरामद हो गया रुपयों भरा बैग 


एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटनास्थल के पास से ही एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ है। बैग में काफी रुपये हैं। व्यवसायी के साथ लूट नहीं हुई है। उसकी हत्या की गई है। व्यवसायी के परिवारीजनों के आने पर बैग उनके सिपुर्द कर दिया जाएगा। मुलहे राम ने बताया कि बैग में करीब ढाई से तीन लाख रुपये होने का अनुमान है।


फरार नौकर की तलाश में दबिश 


एसएसपी ने बताया कि रोजाना व्यवसायी सोनू की दुकान में सीतापुर निवासी झरोखे और हैदरगढ़ का सैनिक दो नौकर हैं। रोजाना दुकान से सोनू के निकलने के बाद ही नौकर जाते थे। पर घटना के दौरान दोनों पहले क्यों निकले हैं इसकी पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसी कैमरे में एक नौकर दूसरे रास्ते पर जाते दिखा है। दोनों नौकरों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।



Post Top Ad