लखनऊ( उत्तर प्रदेश )कानून व्यवस्था के तहत 1003 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये May 10, 2019 • - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2019

लखनऊ( उत्तर प्रदेश )कानून व्यवस्था के तहत 1003 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये May 10, 2019 •



 


 

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 66,35,891 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।  

       प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 3,35,099 पोस्टर्स के 28,08,348 बैनर्स के 9,34,912 तथा अन्य मामलों के 14,18,940 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,41,079 पोस्टर्स के 4,96,582 बैनर्स के 2,88,380 तथा अन्य मामलों के 2,12,551 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 4,270 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1,887 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।  

       मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 188.16 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 45.65 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 25.8 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 71.77 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 44.94 रूपये मूल्य की 1628094.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,94,004 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 1003 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 22,03,690 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 34,354 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7368.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 13,900 कारतूस, 4,224 बम बरामद किये गये हैं।




Post Top Ad