लखनऊ इंस्पेक्टर सहादतगंज ने बढ़ाए मदद के हाथ गरीब बच्ची का कराया स्कूल मे एडमीशन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 13, 2019

लखनऊ इंस्पेक्टर सहादतगंज ने बढ़ाए मदद के हाथ गरीब बच्ची का कराया स्कूल मे एडमीशन






लखनऊ। देश की तरक्की और खुशहाली के लिए देश के युवाओ का शिक्षित होना ज़रूरी है देश के युवा जब शिक्षित होगे तो देश तरक्की करेगा और विश्व मे हमारे देश का नाम और ज़्यादा रौशन होगा लेकिन हमारे देश मे बच्चो को शिक्षा दिलाना माता पिता के लिए आसान काम नही है खास कर उन परिवार के लोगो के लिए जो दो वक्त की रोटी की जुगाड़ भी मुशकिल से कर पाते है लेकिन गरीबी मे भी अपने बच्चो को पढ़ा लिखा कर देश की तरक्की मे भागीदार बनाने की तमन्ना भी रखते है । ऐसा ही एक गरीब परिवार लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के न्यू हैदरगंज मे रहता है इस परिवार के मुखिया अमरनाथ सआदतगंज थाने के करीब सड़क पर चाय बेच कर मुशकिल से अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते है अमरनाथ के दो बच्चे बेटा करननाथ और बेटी माही नाग है। बेटी माही नाग को वो किसी तरह से पढ़ा रहे थे लेकिन आठवी तक पढ़ाई कराने के बाद उनकी आमदनी से बच्चो की पढ़ाई का खर्च उठा पाना मुशकिल हो गया। सआदतगंज थाने के करीब चाय बेचने वाले अमरनाथ अपनी बेटी को न पढ़ा पाने से बहोत उदास थे इस बीच इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह को पता चला की उनके थाने के करीब चाय बेचने वाला अपनी बच्ची को पढ़ाना तो चाहता है लेकिन गरीबी पढ़ाई मे आड़े आ रही है। सामाजिक सोचं और शिक्षा के प्रति सजग रहने वाले इन्स्पेक्टर महेश पाल सिंह ने अमरनाथ को थाने बुला कर उनकी परेशानी पूछी तो अमरनाथ ने उन्हे बताया कि वो बच्ची को पढ़ाना तो चाहते है लेकिन उनकी आमदनी कम है । इन्स्पेक्टर महेश पाल ने बच्ची माही नाग की पढ़ाई के लिए मदद के हाथ आगेे बढ़ाए और माही का दाखिला हिन्दुस्तान बाल विधा मंदिर इन्टर कालेज मे नवीं कक्षा मे करवा दिया । इन्स्पेक्टर ने बच्ची को थाने बुला कर न सिर्फ उसे काॅपी किताबे बस्ता भेंट किया बल्कि उन्होने उसे स्कूली ड्रेस भेट करते हुए कहा कि बेटी तुम जहंा तक पढ़ना चाहती हो पढ़ो हम सदा तुम्हारे साथ है। बच्चो की शिक्षा के प्रति जागरूक इन्स्पेक्टर सआदतगंज द्वारा दी गई मदद से अमरनाथ और माही भावुक हो गए माही ने कहा कि इन्स्पेक्टर अंकल ने शिक्षा को बल देते हुए हमारी जो मदद की है उसे हम भूलेगे नही और हम पढ़ लिख कर शिक्षक बन कर शिक्षा को कैद नही करेगे बल्कि शिक्षा को अशिक्षित बच्चो मे बाटेंगे ताकि हमारी तरह से और बच्चे भी शिक्षित होकर देश की तरक्की और खुशहाली मे भागीदार बने । इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह का कहना है कि जो मदद हमने की है उसका कोई एहसान नही है बल्कि हमारा मकसद है कि समाज के और लोग जागरूक होकर आगे आए और जो बच्चे पढ़ना चाहते है लेकिन गरीबी उनके आड़े आ रही है उन बच्चो को पढ़ाने मे उनकी मदद के लिए समाज के लोग आगे आए ताकि हमारे देश के बच्चे पढ़ लिख कर देश की तरक्की और खुशहाली मे अपना योगदान दे।



Post Top Ad