लखनऊ गरीबों का गेहूं कोटेदारों से खरीद कर बांग्लादेश बेचने का मामला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 4, 2019

लखनऊ गरीबों का गेहूं कोटेदारों से खरीद कर बांग्लादेश बेचने का मामला

 


अनाज घोटाले में 13 साल बाद EOW ने 44 पर मुकदमा दर्ज किया


गेहूूं को अवैध रूप से बेच कर सरकार को 1,43,64,769.90 रुपये का चूना लगाया गया


अलग-अलग फर्मों के डायरेक्टर और अफसर समेत
44 लोग नामजद


27 फरवरी 2006 को घोटाले की जांच EOW को सौंपने की सिफारिश की गई थी


अनाज की कालाबाजारी का खेल 29 सितंबर 2004 से 21 जनवरी 2005 के बीच हुआ था


किसान से गेहूं खरीदने का दावा जांच में झूठा निकला


बिचौलिया हनुमान प्रसाद ओझा और सहयोगियों ने 40 फर्मों के जरिए खरीद की


किसानों से गेहूं खरीदने के बजाय कोटेदारों से 19167.87 क्विंटल सस्ता गेहूं खरीदा गया


कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, बांदा, हमीरपुर, कौशांबी और कन्नौज फर्जीवाड़ा


गेहूं कानपुर रेलवे स्टेशन के गोदाम से लोड कर बांग्लादेश में बेंच दिया गया


तत्कालीन झांसी के कमिश्नर शंकर लाल अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए थे


मोटरसाइकिल स्कूटर और जीप के नंबर को ट्रक का नंबर बताकर कागज में की गई थी गेहूं की ढुलाई


ईओडब्ल्यू ने बिचौलिया हनुमान प्रसाद ओझा, भंवरलाल ओझा, राजेश अग्रवाल नंदलाल सारस्वत समेत 44 पर दर्ज किया था मुकदमा


ईओडब्ल्यू की जांच में खाद्यान्न विभाग के कई गोदाम प्रभारी सम्मिलित है


Post Top Ad