लखनऊ: ईवीएम को लेकर राजधानी के कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायते आयी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 7, 2019

लखनऊ: ईवीएम को लेकर राजधानी के कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायते आयी






लखनऊ। ईवीएम को लेकर राजधानी के कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायते आयी, कई जगहांे पर ईवीएम खराब होने पर मतदाताओं ने हंगामा किया । हंगामा के बीच कई स्थानों पर अधिकारियों ने आनन-फानन में दूसरी ईवीएम की व्यवस्था कर मतदान की प्रक्रिया को आगे बढया।


जानकीपुरम स्थित ब्राइट वे कॉलेज भाग संख्या 333 में सुबह 7:30 बजे तक करीब आधे तक मशीन खराबी की शिकायत मिली। जिससे कई मतदाता बिना वोट डाले वापस लौट गए। वहीं, 168 मलिहाबाद, 244 बीकेटी, 226 लखनऊ कैंट 181, 216 व मोहनलालगंज 238, 384, 358 में ईवीएम खराब रहीं, जिनको सूचना मिलने के बाद में बदला गया।
वहीं, लखनऊ मध्य 100 नंबर में भी ईवीएम खराब मिली। दूसरी ओर नगर निगम मुख्यालय में बूथ संख्या 239, कमरा नंबर चार में ईवीएम खराबी के कारण मतदान कार्य में बाधा आई। तो, नगर निगम के बूथ संख्या 238 में मशीन खराब होने के कारण सुबह 8:04 मिनट तक मतदान कार्य शुरू नहीं हो सका। इस समय तक बूथ पर कुल 744 वोटर पहुंचे थे और मशीन की खराबी के चलते वोट नहीं डाल सके।


शृंगारनगर की बूथ संख्या 113 पर आधे घंटे मतदान ठप रहा, मतदाता लाइन में खड़े होकर परेशान रहे, तो कुछ ईवीएम खराब होने के कारण नाराज भी हुए।


शिया कॉलेज आदर्श बूथ में भी असुविधाएं नजर आईं। वहीं, शिया गल्र्स कॉलेज में बने बूथ में भी ईवीएम खराब होने की सूचना मिली, कुछ जगहों पर मशीनें बदली गईं। चिकित्सा के लिए बने काउंटर पर केवल एक चिकित्सा स्टाफ तैनात नजर आया।


शहर में कई जगह evm खराब। बूथ संख्या 100, सेक्टर एच, आदर्श पब्लिक स्कूल, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड पे सुबह से नहीं हुई वोटिंग। लंबी लाइन। नगर निगम मुख्यालय में ईवीएम मशीन खराब। बूथ संख्या 239, कमरा न, 4 पर मतदान रुका। हंगामा।


पीठासीन अधिकारी को अच्छी ट्रेनिंग न मिलने के कारण 1 घंटे 5 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान,


इंदिरानगर के फरीदीनगर स्थित कनौसा इंटर कालेज के कक्ष संख्या 5 में पीठासीन अधिकारी नहीं सेट कर पाए एवीएम,


मशीन लगाने पर विफल होने पर बुलाये गये स्पेशलिस्ट,


स्पेशलिस्ट ने आकर फिट की मशीन,


कड़ी मशक्कत के बीच 1 घंटे 5 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान,


इस दौरान लगी रही मतदाताओं की लंबी कतार।



Post Top Ad