अमेठी : अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी और पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई. इस घटना से स्तब्ध स्मृति ईरानी पूर्व ग्राम प्रधान के घर पहुंचीं और परिजनों को ढाढस बंधाया. स्मृति ईरानी ने उनकी अर्थी को कंधा भी दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद थे. मृतक सुरेंद्र सिंह बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान थे, जिन्होंने अमेठी में भाजपा का जमकर प्रचार किया था, वो स्मृति ईरानी के साथ मंच पर भी नजर आते थे. बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी की जीत के बाद उनके गांव में जश्न मनाया गया था. खबरों के मुताबिक घटना में कांग्रेस के समर्थकों को हाथ बताया जा था है. हांलाकि ये बात अब तक साफ़ नहीं हो पाई है कि हत्या की असल वजह क्या है? हत्या देर रात उनके घर पर सोते वक्त की गई. हालांकि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और घटना की जांच जारी है.
स्मृति ईरानी दोपहर बाद बरौलिया गांव पहुंचीं और सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं. स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढाये. इस दौरान वह काफी भावुक हो गईं. स्मृति ने सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. इससे पहले वह सिंह के परिवार वालों से मिलीं और उन्हें ढाढस बंधाया. इस बीच लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा- हमें पुरानी रंजिश का पता चला है. हम ये भी पता कर रहे हैं कि कहीं कोई राजनीतिक दुश्मनी तो नहीं थी. यूपी पुलिस की टीम सघन जांच कर रही हैं. अब तक हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है. हमें इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी मिले हैं.
उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि अगले 12 घंटे में हम हत्या की वजह का पता कर लेंगे.