काशी की जनता का मुझे विश्व गुरु के रूप में चुनने के लिए आप सभी का आभार - नरेंद्र मोदी May 27, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 27, 2019

काशी की जनता का मुझे विश्व गुरु के रूप में चुनने के लिए आप सभी का आभार - नरेंद्र मोदी May 27, 2019

काशी की जनता का मुझे विश्व गुरु के रूप में चुनने के लिए आप सभी का आभार - नरेंद्र मोदी

May 27, 2019


वाराणसी। लोकसभा चुनाव के उपरांत भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद पुनः प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण करने से पहले काशी की जनता के नायक ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में काशी की जनता के बीच उपस्थित होकर जनता को सम्बोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।           ....चुनाव जीतने के बाद अपनी काशी यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ आए इनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे जहां पहले उन्होंने भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया पूजन के पश्चात प्रधानमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्त कला केंद्र में आयोजित समारोह को संबोधित किया उन्होंने काशी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था. इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था। नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था। 
भारतीय जनता पार्टी के जीत को लेकर एक मूल मंत्र देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जो मुझे आदेश मिला था, काशी के लोगों ने मुझे जिस तरह से विश्व गुरु के रूप में राजनीति में खड़ा किया है, और इस हर हर महादेव की नगरी में दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य दिया है, उसके लिए मैं यहां के कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली, उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है। स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है। 2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है. उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है। 
साथ ही कहा कि कार्यकर्ताओं का संतोष ही मेरे जीत का मूल मंत्र है। इस बार के लोकतंत्र के चुनाव को लोकोत्सव का पर्व बना दिया गया था, जिसको देखते हुए बहुतों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपनी सरकार चुनने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस चुनाव में अलग-अलग दलों के जो साथी थे, इस चुनाव में जो निर्दलीय साथी थे, मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं। वे भी इस जनाधार के लिए महत्वपूर्ण साथी हैं। मैं उनका भी तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहूंगा। चुनाव में प्रशासन ने काफी कठिनाइयों को झेलते हुए सफलतापूर्वक लोकसभा 2019 का चुनाव करवाया, जिसके लिए मैं एक प्रकार से उनको भी अपनी ओर से धन्यवाद देना चाहूंगा। और साथ ही मीडिया जगत के लोगों का भी मैं दिल से बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। इस लोकसभा के चुनाव में जब कार्यकर्ताओं से मेरा मिलना जुलना हुआ करता था तो मैंने कहा था कि यहां पर शायद एक मोदी का नामांकन हुआ होगा, लेकिन यह चुनाव हर घर का नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ेगा और आप सभी काशी की जनता ने एक प्रकार से अपने भीतर की शक्तियों को सामने लाए और आपने अपने अंदर समाहित कर लिया और सब नरेंद्र मोदी बन गए। और इस पूरे चुनाव अभियान को आप ने चलाया आमतौर पर जो इस प्रकार का चुनाव होता है तो थोड़ा मन में विछलता होती है। आप सभी का धन्यवाद करता हूं और साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि मैं भले ही काशी से बोल रहा हूं, लेकिन हर एक एक व्यक्ति अभिनंदन का अधिकारी है। आज उत्तर प्रदेश देश की नई राजनीति को दिशा दे रहा है। आज उत्तर प्रदेश स्वस्थ लोकतंत्र के नियम को और मजबूत कर रहा है। उत्तर प्रदेश के सन 77 में लोकतंत्र के लिए सारी दीवारें तोड़कर के लोकतंत्र के लिए अपनी निष्ठा बताकर एक देश को दिशा और दिशा दी थी, लेकिन 2014 से लेकर 2019 तक बीजेपी को पूर्ण बहुमत की प्रचंड सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।



Post Top Ad