कांग्रेस के नामदारों के कारण हुए 84 के पाप का न्याय देने का काम हमारी सरकार कर रही: पीएम मोदी* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 10, 2019

कांग्रेस के नामदारों के कारण हुए 84 के पाप का न्याय देने का काम हमारी सरकार कर रही: पीएम मोदी*


हिमाचल प्रदेश के मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोगों की आत्मीयता उनका अपनापन मेरे जीवन के वो पल हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे। हिमाचल के चप्पे चप्पे का मुझ पर अधिकार है।


पीएम मोदी ने कहा कि 2016 में आपने देखा की हमारे वीर सपूतों ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो कांग्रेस के नामदार ने पाकिस्तान की बजाय मुझे गाली देनी शुरू कर दी। इस साल भी एयर स्ट्राइक के बाद से कांग्रेस के नामदार और उनके रागदरबारी मोदी को गाली देने में जुटे है। मैं पूछना चाहता हूं जो भारत के टुकड़े करने और हमारे जवानों को लाचार करने की साजिश रचते है क्या उनकी जमानत जब्त नहीं होनी चाहिए।


पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नामदारों के कारण जो पाप 1984 में हुआ उसका न्याय देने का काम हमारी सरकार कर रही है। पहली बार सिख दंगों में न्याय हुआ है दोषियों को उम्रकैद और फांसी की सजा हो रही है। सिख दंगों पर कांग्रेस की सोच कल उसने फिर सार्वजनिक की है। कांग्रेस ने कहा है कि सिख दंगा हुआ तो हुआ। सिखों का कत्लेआम हुआ तो हुआ। इतना अहंकार इतनी संवेदनहीनता।


 


Post Top Ad