कानपुर( उत्तर प्रदेश )लाख कोशिशों के बाद भी सब्जी विक्रेता नहीं बचा पायें बादशाही नाका सब्जी मंडी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 5, 2019

कानपुर( उत्तर प्रदेश )लाख कोशिशों के बाद भी सब्जी विक्रेता नहीं बचा पायें बादशाही नाका सब्जी मंडी


कई सालों की कानूनी लड़ाई के बाद आखिर आज कानपुर शहर की सबसे पुरानी बादशाहीनाका सब्जी मंडी को आज पुलिस ने खाली करा लिया। खाली कराई गई जगह पर अब बादशाही नाका थाने का निर्माण किया जाएगा । हालांकि एतियतन सब्जी मंडी खाली कराने से पहले बवाल की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवादित जगह कानपुर नगर निगम की थी जिसपर सब्जी बिक्रेता कई सालो से कब्जा किये थे। चूंकि बादशाही नाका थाना बहुत छोटा और वर्तमान समय में थाने की बिल्डिंग जर्जर है इसलिए नगर निगम ने अपनी जमीन को थाना बनाने के लिए दे दिया था। पुलिस को थाना बनाने के लिए जमीन तो मिल गयी लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या थी सब्जी विक्रेताओं से जमीन को खाली करवाने की । करीब पांच महीने पहले पुलिस जब जमीन पर कब्जा लेने पहुंची तो सब्जी बिक्रेताओ के आक्रोश का सामना करना पड़ा था जिससे पुलिस बैरंग लौट गयी थी | उसके बाद सब्जी बिक्रेताओ ने कोर्ट से स्टे ले लिया था लेकिन 28 मार्च 2019 को माननीय न्यायालय प्रथम ने सुनवाई के दौरान सब्जी बिक्रेताओ की अपील को खारिज कर पुलिस को कब्जा देने का आदेश पारित कर दिया । माननीय न्यायालय से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने भारी पुलिस बल व जेसीबी मशीन समेत सब्जी मंडी पहुंची और अवैध कब्जो को गिराकर अपना कब्जा कर लिया | कलक्टरगंज सर्किल की डिप्टी एसपी स्वेता यादव का कहना है कि थाना बनाने के लिए नगर निगम ने पुलिस को जमीन मुहैया की थी। माननीय न्यायालय में इस जमीन को लेकर केस चल रहा था जिसका आदेश आ गया है उसी का अनुपालन किया जा रहा है।आज हुई कार्यवाही से जहां पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली वहीं सब्जी विक्रेताओं के चेहरों में मायूसी छा गई पर इस देश में कानून सभी के लियें एस समान है जिसका पालन हम सभी को करना चाहिये।


Post Top Ad