जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने की प्रत्याशियो के साथ बैठक May 19, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 20, 2019

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने की प्रत्याशियो के साथ बैठक May 19, 2019



 


" alt="" aria-hidden="true" />अयोध्या - कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतगणना तैयारी के बाबत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने की सभी प्रत्याशियो के साथ की बैठक।

बैठक में उन्होने सभी प्रत्याशियों से कहा कि जिस प्रकार आप सभी के सहयोग से जनपद में  पूरी पारदर्शिता व शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान की प्रकिया सम्पन्न हुई है उसी प्रकार का सहयोग आप मतगणना के दौरान भी देगें। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने सभी प्रत्याशियों से स्पष्ट रूप से कहा कि सजायाफ्ता या अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को एजेण्ट कदापि न बनाये ऐसे लोगों का मतगणना परिसर में प्रवेश तथा उसके आसपास भी उर्पिस्थति प्रतिबंधित है। उन्होने यह भी बताया कि सभी प्रत्याशियों के अधिकृत एजेण्ट अथवा प्रतिनिधि को मतगणना हेतु जारी एजेण्ट पास के साथ फोटा युक्त एक आईडी अपने पास रखना आवश्यक है ताकि आवश्यकता पडने पर मिलान किया जा सके ।

उन्होनें सभी प्रत्याशियों से कहा कि आप अपने सभी एजेण्ट को यह निर्देश देगें कि मतगणना परिसर के अन्दर व उसके आसपास तथा पूरे जनपद में किसी भी स्थल पर न तो कोई नारा लगायेगें न ही हूटिंग करेगें न ही ऐसा कोई आचरण या व्यवहार करेगें जो अमर्यादित हो न ही बिजय जलूस निकालेगे। उन्होनें कहा कि एजेण्ट के बैठने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सीटें लगाई जा रही है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा में 14 मतगणना टेबुल होगी। एक चक्र की मतगणना के पूरी होने पर उसके परिणाम की घोषणा के पूर्व प्रेक्षक हर राउन्ड की दो बैलेट यूनिट को मगांकर उसमें प्रत्याशियों को प्राप्त मतों का मिलान मतगणना सीट फार्म 17 सी पार्ट-2 में अंकित परिणाम से करेगी। उन्होनें बताया कि चुनाव आयोग ने पूरी तरह फूल-प्रूफ पारदर्शी मतगणना की व्यवस्था की है। किसी भी समय किसी भी स्तर पर आपको आपके एजेण्ट को जरा भी शंका हो तो उसी समय पुनः आप बैलेट यूनिट में प्राप्त मतों को पुनः प्रदर्शित करने के लिए कह सकते है।

जिलाधिकारी ने कहा कि एक चक्र की गणना के पश्चात प्रत्येक टेबुल के सामने आपके एजेण्ट को मतगणना सीट फार्म-17 सी पार्ट-2 पर हस्ताक्षर करना  है जो एजेण्ट हस्ताक्षर करेगें उन्हे ही उस गणना सीट की फोटो कापी दी जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जब सभी विधान सभा की मतगणना पूर्ण हो जायेगी तद्पश्चात मा0 न्यायालय एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा के पांच बूथों के वीवी पैट की पर्ची का मिलान निर्धारित प्रक्रिया के तहत की जायेगी।

प्रत्येक विधानसभा के बूथों की संख्या को एक सफेद पोस्ट कार्ड साइज के कागज पर अंकित कर चार फोल्ड बनाकर एक बडे पाट्स में डालकर उसे जोर-जोर से हिलाया जायेगा तद्पश्चात उसमें से पांच बूथों की पर्ची निकाली जायेगी और पांचों वूथों की वी0वी0पैट को क्रमवार कैशियर केविल की तरह निर्मित कम्पार्टमेंट में लाकर वी0वी0पैट के ड्राप वाक्स की सील हटाकर उसमें रखी वीवीपैट की पर्ची को एक ट्रे में उड़ेली जायेगी और उन पर्चियो को 14 खानो की पिजेन होल वाली खानो के बाक्स में हर प्रत्याशी के नाम वाले खाने में पर्ची डाली जायेगी 25-25 पर्ची का बन्डल बनाया जायेगा तद्पश्चात पर्चियो की गणना कर उस बूथ के मतगणना शीट फार्म 17 सी-2 से मिलान किया जायेगा इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग से भेजे गये प्रेक्षक भी उपस्थित रहेंगे समस्त प्रक्रिया उनकी निगरानी में होगा।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वीवीवैट की गणना हेतु अलग से मतगणना कार्मिको को लगाया गया है जिन्हें 12 बजे के बाद आने के निर्देश दिये गये है।

जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने प्रत्याशियो, उनके अधिकृत प्रत्याशियो एवं उनके एजेण्ट को 23 मई को प्रातः 6.30 बजे तक उपस्थित होने का अनुरोध किया है ताकि मतगणना ठीक 08 बजे प्रारम्भ की जा सके। उन्होंने ईवीएम रूम का सील बन्द लाॅक 23 मई को 08 बजे के पूर्व खोलते समय सभी एआरओ टेबल के एजेण्ट उस समय अवश्य उपस्थित रहे। ईवीएम स्ट्रांग रूम का ताला खोलते समय सीसीटीवी के कवर के साथ-साथ वीडियो ग्राफी भी कराई जायेगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर बैभव शर्मा, वित एवं राजस्व गोरे लाल शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह सहित भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस के राजेन्द्र प्रताप सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनन्द सेन, भाजपा के प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, समाजवादी पार्टी के कृष्ण कुमार पटेल, लोक दल गठबन्धन पार्टी के रागवेन्द्र शुक्ला, राकेश शुक्ला, पुनीत पाठक, भारत प्रभात पार्टी के शेर अफगन सहित अमर बहादुर यादव, संजय शर्मा, 55 अम्बेडकरनगर से बहुजन मुक्त पार्टी की सुशीला दिनकर व अमरनाथ, बहुजन समाज पार्टी के दिलीप कुमार विमल, गोसाईगंज के अभिषेक मिश्रा उपस्थित थे।






Powered by



Post Top Ad