Jet Airways को लगा बड़ा झटका, कंपनी के डिप्टी CEO और CFO ने दिया इस्तीफा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 14, 2019

Jet Airways को लगा बड़ा झटका, कंपनी के डिप्टी CEO और CFO ने दिया इस्तीफा



वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के डिप्टी चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ( Deputy CEO) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. एयरलाइन कंपनी की तरफ से मंगलवार को बताया गया कि अग्रवाल का इस्तीफा 13 मई से प्रभावी है. जेट एयरवेज ने एक नियामक दाखिल में कहा, 'हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के डिप्टी चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर और सीएफओ अमित अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जो 13 मई से प्रभावी है'


गौरंग शेट्टी ने कुछ दिन पहले दिया इस्तीफा
विमानन कंपनी ने मध्य अप्रैल में नकदी की समस्या के कारण अस्थायी तौर पर परिचालन बंद कर दिया था. पिछले एक महीने में कंपनी के अधिकतर बोर्ड सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले 9 मई (गुरुवार) को जेट के एक और निदेशक ने कंपनी छोड़ दी थी. जेट ने गुरुवार को कहा कि उसके पूर्ण कालिक निदेशक गौरंग शेट्टी ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी और निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. जेट की तरफ से शेयर बाजार को सूचना दी गई थी कि शेट्टी ने 23 अप्रैल को त्यागपत्र दिया. हालांकि उनके इस्तीफे के कारण को निजी बताया गया है.


गौरंग के इस्तीफे के बाद पिछले एक महीने में तीन लोग कंपनी छोड़कर जा चुके हैं. अग्रवाल के इस्तीफे के बाद यह चौथा बड़ा इस्तीफा है. अब जेट के निदेशक मंडल में तीन निदेशक रॉबिन कामारक, अशोक चावला और शरद शर्मा रह गए हैं. शेट्टी से पहले स्वतंत्र निदेशक राजश्री पाथी और गैर – कार्यकारी निदेशक नसीम जैदी ने इस्तीफा दिया था.



Post Top Ad