हाईटेक ठग से सावधान! अपने बच्चों को एमबीबीएस कराने वाले अभिभावक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 6, 2019

हाईटेक ठग से सावधान! अपने बच्चों को एमबीबीएस कराने वाले अभिभावक


 





लखनऊ। बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए युवाओं एवं उनके अभिभावकों को ठगने वाले आजकल बहुत सक्रीय हो गए है। अभी हाल ही में यूपी बोर्ड के दसवी एवं बारहवीं तथा सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं के परिणाम आ चुके हैं। ऐसे में एसबीबीएस कराने का झाँसा देकर रूपये ठगने वाले दलाल सक्रीय हो गए हैं। वाराणसी का रहने वाला ऐसा ही एक ठग सत्यम पाण्डेय एमबीबीएस कराने के नाम पर बेरोजगार युवाओं व उनके अभिभावकों में अपनी दो संस्थानों पहला एमबीबीएस कराने की सर्विस देने वाले 'न्यू फ्राॅनटियर सर्विसेज' एवं दूसरा माॅडलिंग एवं एक्टिंग के लिए 'स्टार क्रीयेशन इंटरटेंमेंट' पर विश्वास जमवाने के लिए अपने कार्यक्रम के पोस्टर एवं सर्टिफिकेट में बिना अनुमति मीडिया के लोगो का इस्तेमाल किया                     


विदेश से एमबीबीएस कराने के नाम पर ठगी करने वाला सत्यम पाण्डेय ये जानता है कि मीडिया पर आम लोग आसानी से विश्वास कर लेते हैं इसी का फायदा उठाने के लिए उसने लखनऊ के चारबाग स्थित शेल्टर होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उसने कई युवक, युवतियों एवं उनके माता पिता को आमंत्रित किया। इन लोगों के जे़हन में अपने संस्थानों का विश्वास जमाने के लिए सत्यम ने विभिन्न मीडिया के संवाददातों को सम्मानित करने के लिए अपने कार्यक्रम में आने का आग्रह किया और उनसे अपने संस्थान के पोस्टर व सर्टिफिकेट में उनके मीडिया का लोगो बतौर मीडिया पार्टनर लगाने की बात की। कुछ मीडिया कर्मी ने लोगो लगाने की अनुमति शायद दे दी परंतु अन्य ने इसके लिए सम्पादक की लिखित अनुमति की बात कही जिसे सुनकर सत्यम ने दूसरी चाल चलते हुए संवाददाता से उन्हें सम्मानित करने के लिए उनका नाम, पदनाम एवं फोटो की मांगी की। लेकिन उसने बड़ी ही चालाकी से कार्यक्रम के पोस्टर व सर्टिफिकेट में संवाददाताओं की फोटो व नाम के स्थान पर मीडिया के लोगो डिजाइन करा दिए। फिलहाल कुछ मीडिया सत्यम पाण्डेय पर बेरोजगारों को भ्रमित करने व धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने वाले हैं।


सत्यम पाण्डेय के बारे में और पड़ताल करने पर पता चला कि कुछ महीने पहले एक छात्र ने इसके खिलाफ पैसे हड़पने की शिकायत पुलिस में की थी। यही नहीं कुछ लोगों ने बताया कि लग्ज़री लाइफ जीने का शौकीन सत्यम चकाचेोंध भरी तस्वीरों के अलावा नेताओं व पुलिस वालों के साथ फोटो खिंचवाकर अपने सोशल साइट्स की प्रोफाइल पर लगाता है जिसे देखकर कोई भी उसके झाँसे में आ जाता है।



Post Top Ad