हाईस्कूल टॉपर्स लिस्ट में यूपी की आठ में से चार लखनऊ के हिस्से - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 6, 2019

हाईस्कूल टॉपर्स लिस्ट में यूपी की आठ में से चार लखनऊ के हिस्से


हाईस्कूल टॉपर्स लिस्ट में यूपी की आठ में से चार लखनऊ के हिस्से





लखनऊ। सेंट्रल बोर्ड फॉर सेकंड्री एजुकेशन के कक्षा दस के परिणाम सोमवार 6 मई को घोषित किए गए। परीक्षा में 13 छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए। परीक्षा में उत्तीर्ण 13 छात्र-छात्राओं में से 8 यूपी के रहे। पहले स्थान पर मेरठ के वत्सल वार्ष्णेय, दूसरे स्थान पर बिजनौर के तारुण राजवात रहे। इन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर मेरठ के शुभ अग्रवाल और दीपांशु बिसारिया हैं। दोनों छात्रों ने 500 में से 497 अंक हासिल किए। वहीं राजधानी लखनऊ से से रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ईशा ने 99.6ः और पब्लिक साउथ स्कूल सिटी की यशस्वी सिंह ने 99.2ः अंक हासिल किए। इस वर्ष कुल परिणाम 91.10 प्रतिशत है जो पिछली बार से 4.40 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष यानी 2018 में परिणाम 86.70 प्रतिशत था। सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 31 फरवरी से 29 मार्च के बीच देश के 6 हजार केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कक्षा 10 की सीबीएसई परीक्षा में 17,74,299 बच्चों ने पंजीकृत किया था। इसमें से 17,61,078 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें से 16,04,428 बच्चे पास हुए। उत्तर प्रदेश से टॉपर्स की लिस्ट में 8 बच्चों ने जगह बनाई। इसमें लखनऊ के अलावा प्रयागराज जोन का परिणाम 92.55 प्रतिशत रहा। इसके अलावा नोएडा के दिव्यांश वाधवा, जौनपुर के योगेश कुमार गुप्ता, गाजियाबाद के अपूर्व जैन, गाजियाबाद के ईश मदान व अपूर्व जैन, नोएडा की शिवानी लाट शीर्ष स्थान पर रहीं। कक्षा 10 में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 225143 रही। वहीं 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 57256 रही। वहीं इस बार 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का पास प्रतिशत भी बढ़ा है। पिछले साल के 78.62 फीसदी के मुकाबले इस साल कुल 80.97 फीसदी छात्र पास हुए।



Post Top Ad