गुजरात में अल्पेश ठाकोर बोले- 15 विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2019

गुजरात में अल्पेश ठाकोर बोले- 15 विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार*


आम चुनाव 2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। इस चुनाव में वो कौन सा शख्स है जिसकी वजह से पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस से कभी जुड़े हरे अल्पेश ठाकोर ने सनसनीखेज दावा किया है। अल्पेश ठाकोर ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ वो कांग्रेस के साथ जुड़े थे ऐसा लग रहा है कि वो जनता के साथ साथ खुद से भी न्याय नहीं कर रहे थे।


अल्पेश ठाकोर ने सोमवार को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अल्पेश ठाकोर ने कहा कि वो अपने इलाके में पानी की समस्या को लेकर मिले थे। ये बात अलग है कि आज उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इंतजार करिए और देखिये कि आगे क्या होता है। कांग्रेस के 15 से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. हर कोई मुश्किल में है। सच तो ये है कि आधा से अधिक विधायक अपसेट हैं।


अल्पेश ठाकोर ने कहा कि वो अपने लोगों के लिए काम करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें लगता है कि सरकार के साथ मिलकर गरीब प्रजा के लिए कुछ बेहतर काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ लोगों की उम्मीदें टिकी हुई थीं। लेकिन जिस तरह से कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कंफ्यूज्ड है उसका असर गुजरात में भी दिखाई दे रहा है।


 


Post Top Ad