गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में रूदौली नगर के मख़्दूम ज़ादा वार्ड में आयोजित नुक्कड़ सभा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 4, 2019

गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में रूदौली नगर के मख़्दूम ज़ादा वार्ड में आयोजित नुक्कड़ सभा



 

May 4, 2019 •


" alt="" />भेलसर(अयोध्या)कांग्रेस पार्टी ने हाशिमपुरा,मलियाना व् मुरादाबाद जैसे कई महत्वपूर्ण इलाक़ो में फसादात कराके साम्प्रदायिकता के लिए रास्ता बनाने का काम किया है और आज मोदी सरकार उसी रास्तो पर चलने का काम कर रही है।
यह बातें गठबंधन प्रत्याशी आनंदसेन के समर्थन में रूदौली नगर के मख़्दूम ज़ादा वार्ड में आयोजित नुक्कड़ सभा में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां ने कही।उन्होंने कहा कि भाजपा अगर साम्प्रदायिकता की बेटी है तो कांग्रेस साम्प्रदायिकता की माँ है।उन्होंने कहा कि 60 साल देश में कांग्रेस की हुक़ूमत रही और आज़ादी के समय इन 60 सालों में मुस्लिम समाज सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत से घट कर मात्र 2 प्रतिशत पर आ गया।यह खुलासा रंगनाथ मिश्रा की रिपोर्ट से हुआ है।यही नहीं कांग्रेस पार्टी ने इसके बाद भी सच्चर कमेटी की सिफारिशों को भी नहीं लागु किया।उन्होंने भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले लोग प्रधानी व् स्थानीय चुनाव की ही फ़िक्र करते थे मात्र 10 प्रतिशत लोग ही दिल्ली की सरकार की फ़िक्र करते थे लेकिन आज 85 प्रतिशत लोग इस सरकार को हटाने के लिए लगे है।बीते पांच साल लोग पहलू खान,इख़लाक़,जितेंद यादव व् सुमित गुर्जर के साथ घटित घटनाओं को लेकर रातों में सो नहीं सके।अब आज लड़ाई देश की हुकूमत को बदलने की है।यह गठबंधन उ0प्र0 में भाजपा का खाता नहीं खोलने देगी।इस बार जनता भाजपा को सत्ता नहीं सौंपने वाली है।
गठबंधन प्रत्याशी आनंदसेन ने कहा कि भाजपा के लोग आज पचास साल राज करने की बात कर रहे है इससे स्पष्ट है कि भाजपा के लोगो का संविधान में विश्वास नहीं रहा।आज भाजपा की वजह से देश के संविधान को खतरा है इसी वजह से यह गठबंधन हुआ है।भाजपा के लोग कितने अवसर वादी है इसका अंदाज़ा आपलोग इस बात से लगा सकते है कि यह लोग कभी चाय वाले तो कभी चौकीदार बन जाते है और अब तो ये पठान भी हो गए है।सत्ता के लिए यह लोग किसी हद तक जा सकते हैं।इसलिए अब समय आ गया है ऐसे लोगो को जवाब देने का।उन्होंने ज़ुल्म,ज़्यादती व् अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए जनता से गठबंधन के साथ आने की बात कही।चेयरमैन जब्बार अली ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लोगो की इंतिहाई कोशिशों के बावजूद भी कांगेस प्रत्याशी चौथे स्थान पर था इस लिए किसी भ्र्म में न पड़ कर इस चुनाव में भारी वोटो से गठबंधन प्रत्याशी आनंदसेन यादव को जीत दिलाइये।वरिष्ठ नेता मो0 रईस खान ने कहा कि आपका एक वोट देश की तक़दीर बदल सकता है इसलिए संविधान को बचाने के लिए आने वाली 6 मई को साइकिल पर ही वोट देना है।शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली ने कहा कि भाजपा व् कांग्रेस पार्टी के लोग सिर्फ मतदाता को गुमराह करने का काम कर रहे है।इस लिए हमसब की ज़िम्मेदारी है कि हम जनता को गुमराह होने से बचायें।बसपा नेता गया शंकर निषाद ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी के टक्कर में कोई नहीं है।बसपा के कैडर के लोग मज़बूती से जुटे हुए है।पिछले विधान सभा चुनाव का आंकड़ा ले लीजिए उस आधार पर इस विधान सभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी को कम से कम एक लाख वोट प्राप्त होंगे।इसके अलावा मीटिंग को आबाद खान,रिज़वान रसूल,निशात अली खान,चन्द्र भानु पासवान,मो0 अफजल,इमरान अन्सारी,सुफ़यान खान आदि ने भी संबोधित किया।


" alt="" />
बैठक में राम नरेश गुप्ता,छोटेलाल यादव,हनीफ अन्सारी,चौधरी मतीन,हाजी अमानत अली,मुनव्वर अली,शब्बीर ठाकुर,अलाउद्दीन खान,शहाब अख्तर,आबिद प्रधान,मो0 ज़फर,नफीस सुल्तान,हिम्मत सिंह सरोज,डॉ0 पुष्कर यादव,राज कुमार धानुक,मनोज गौतम,शाहनवाज़ अन्सारी शानू,हाफिज सबाहुद्दीन,शकील न्यू कालेज,ग़ुलाम अन्सारी,उस्मान अंसारी,अमित कुमार गर्ग,मलिक अंसार,मोहम्मद मोहसिन,मोहम्मद फारूक,मुमताज़ राईन,प्रदीप यादव,मोहम्मद मुकीम चुन्ने,मोहम्मद इस्माईल,राम किशन निषाद,मो0 इदरीस,पूर्व सभासद इक़बाल अहमद,आफाक रज़वी,शफ़ीक़ पाकोली,सिराज अन्सारी,कमरुद्दीन एड्वोकेट,अरसलान शेख शिबली,शरीफ असलम,रिज़वान अली बचऊ,मो0 आदिल,अख़लाक़ वारसी,तलत महमूद,लुकमान,फ़राज़ अंसारी,इक़बाल उस्मानी,अतीक बेकरी,सलीम खान,मो0 इरफ़ान,जमाल उस्मानी,सिद्दीक़ मंज़र,जैनुल आब्दीन बाबू,हरिकेश शर्मा,रियाज़ अन्सारी,मो0 सईद,मो0 साजिद,मो0 रफ़ीक आदि सहित क्षेत्र के काफी तादाद में गठबंधन कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता चौधरी रज़ा मोईन ने व् संचालन सै0 अली मियां ने किया।मीटिंग में आये लोगों के लिए अज़्मी भैया व् सुल्तान खान सुत्तु ने पीने के पानी की व्यवस्था की।





Post Top Ad