एसटीएफ: (लखनऊ )अवैध शराब 02 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 6.50 लाख कि शराब बरामद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 20, 2019

एसटीएफ: (लखनऊ )अवैध शराब 02 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 6.50 लाख कि शराब बरामद

 


लखनऊ।( उत्तर प्रदेश )दिनांक 20-05-2019 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को जनपद लखनऊ में हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 172 पेटी अवैध अंगे्रजी शराब सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
बिहार में शराब बन्दी होने के कारण हरियाणा व पंजाब से भारी मात्रा में शराब की अवैध तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते से की जा रही है। पूर्व में काफी मात्रा में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी भी जा चुकी हेै। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 को मुखबिर के माध्यम ज्ञात हुआ कि हरियाणा राज्य से तस्करी कर अवैध अंगे्रजी शराब आगरा एक्सप्रेस-वे से होते हुए लखनऊ होकर बिहार ले जायी जा रही है। मुखबिर ने यह भी बताया कि उक्त गाड़ी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से उतरकर एक्सप्रेस-वे रेस्टोरेन्ट के पास खड़ी है। यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है। 
मुखबिर से प्राप्त इस सूचना पर तत्काल एस0टी0एफ0 मुख्यालय से निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी ने तत्काल एक्सप्रेस-वे रेस्टोरेन्ट के पास पहुँच कर बन्द बाडी की ट्रक नम्बर भ्त् 55 स् 1066 पर छपा मारा, ट्रक की केबिन में 02 व्यक्ति मौजूद मिले, उनमें से एक व्यक्ति उतरते ही भागने लगा तथा दूसरे को मौके पर ही रात्रि 12.30 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों में एक ने अपना नाम कृष्णा तथा दूसरे ने फूल सिंह बताया। गाड़ी को पीछे से खोलकर चेक किया गया तो गाड़ी खाली पाई गयी परन्तु विशेष बात यह रही कि बाहर से गाड़ी की बाडी जितनी लम्बी थी अन्दर से वह काफी छोटी दिख रही थी। अन्दर से ध्यान पूर्वक देखने पर पाया गया कि इसमंे लगभग साढे़ तीन फीट लम्बाई कम है जिसकी कैबिटी बनाई गयी है। ड्राइबर के माध्यम से उस कैबिटी को खुलवाया गया तो उसमें 118 पेटी 180 डस् तथा 54 पेटी 750 डस् की लगभग 6.50 लाख कि बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी का कार्य हरियाणा से बिहार के लिए करते है, जिनका एक संगठित गिरोह है, यह शराब हमें गाड़ी मे लोड करके सोनू सिंह नि0 रोहिनी दिल्ली ने 18.05.2019 की रात 10.00 बजे सोनीपत में दिया था। जिसे हमंे बिहार में डिलिवरी देनी थी। प्रति ट्रिप हम लोगों को 25 हजार रूपये मिलते है। बिहार में शराब बन्दी के कारण वहाॅ इसके अच्छे दाम मिल जाते है। शराब की बोतलों पर फार सेल इन हरियाणा का स्टिकर पाया गया। पूछताछ पर शराब के परिवहन सम्बन्धी कोई कागजात नहीं दिखा सका अतः अभियुक्तगण को हिरासत में लेकर बरामद अवैध शराब व ट्रक को कब्जे में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना पारा, जनपद लखनऊ पर मु0अ0सं0 346/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।



Post Top Ad